Gorakhpur News: सहजनवा में बाइक की आपसी टक्कर में माँ और बेटा हुए घायल
Updated: Apr 8, 2024, 19:38 IST
गोरखपुर। सहजनवा थाना क्षेत्र के तिलौरा चौराहे के पास सोमवार शाम 5.00 बजे सड़क दुर्घटना में मां- बेटा घायल हो गए। सभी को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ठर्रापार में भर्ती कराया गया, जहां से डाक्टर मां की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल गोरखपुर रेफर कर दिया है। घायलों की पहचान गुलरिया थाना क्षेत्र के ग्राम करमौरा निवासी अच्छे लाल की पत्नी तारा देवी तथा उनका लड़का संदीप 19 वर्ष के रूप में हुई है।
तारा देवी अपने लड़के संदीप के साथ बीते शुक्रवार को बाइक द्वारा थाना क्षेत्र सहजनवा के ग्राम बनकटिया स्थित अपने रिश्तेदारी में आई हुई थी। सोमवार को घर वापस लौटते समय तिलौरा चौराहे के पास दूसरी बाइक ने ओवरटेक के दौरान टक्कर मार दी जिससे मां- बेटा ज्ञदोनों घायल हो गये। डाक्टरों ने तारा देवी की हालत गंभीर बतायी है।