Gorakhpur News: खनन माफियाओं के हौसले बुलंद-सदर तहसील क्षेत्र के जमुआड व महमतपुर मे बंधे को किया अस्त व्यस्त

खनन विभाग के जिम्मेदारो के रहमोकरम पर किया जा रहा अवैध खनन, खनन माफियाओं द्वारा गंडक सिंचाई विभाग का काटा गया बंधा जिम्मेदार बने मूकदर्शक

 

Gorakhpur News: गोरखपुर जनपद में धड़ल्ले से अबैध खनन खूब जोरो पर चल रहा है वही विभाग अबैध खनन को लेकर पूरी तरह से मुकदर्शकबना हुआ है, जनपद के सदर तहसील क्षेत्र के जमुआड व महमतपुर राप्ती नदी के किनारे खनन की रॉयल्टी के नाम पर पूरी तरह से अबैध खनन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है, वही खनन माफियाओं द्वारा राप्ती नदी पर बने बांधो को पूरी तरह से अस्त व्यस्त किया जा चुका है।

इतना ही नहीं पोकलेन मशीन से बंधे को काट कर डंफरो से मिट्टी को लेजाने का कार्य किया जाता है,वही ड्रेनेज खण्ड के अधिकारी बार बार खनन विभाग को कार्यवाही करने के लिए लिखित शिकायत करते हैं लेकिन खनन विभाग के रहमोकरम के चलते खनन कारोबारियों पर कार्यवाही नही हो पा रहा है जिससे खनन माफियाओं का मनोबल बढ़ता जा रहा है, पूरी रात बंधे के किनारे अबैध खनन किया जा रहा है।

वही ड्रेनेज खण्ड के जेई आर के मल से बात किया गया तो उनका कहना था कि कई बार खनन विभाग को इसकी शिकायत किया जा चुका है लेकिन विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नही किया जा रहा है, फिर इस प्रकरण पर खनन विभाग समेत जिलाधिकारी गोरखपुर को लिखित शिकायत किया गया है और जांच कराकर अबैध खनन माफियाओं पर कार्यवाही किया जायेगा। वही खनन अधिकारी गोरखपुर से बात किया गया तो उनका कहना था कि बंधे का कटान करने की हमे कोई जानकारी नही है जांच कराकर बंधे की मरम्मत कराया जायेगा।