Gorakhpur News: गोरखपुर में श्री राम महायज्ञ के तहत धूमधाम से निकली कलश यात्रा

 

गोरखपुर। नगर पंचायत सहजनवा वार्ड नंबर 13 जुडियांन में श्री राम सेवा समिति के सौजन्य से शुरू जीव कल्याण श्री राम महायज्ञ के तहत एक कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से कालेसर राप्ती नदी के तट तक पहुंची तथा वापस जल भरकर यज्ञस्थल तक आई। जिसमें बच्चे, बूढ़े ,महिलाएं और  नौजवान गाजे बाजे के साथ हर्षोल्लाह के साथ नारा देते हुए चल रहे थे।

प्रतिदिन इस यज्ञ में दिन में श्री राम कथा रामकुमार प्रपन्नाचार्य द्वारा कहा जाएगा तथा रात में रामलीला के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । 8 मई से प्रारंभ इस यज्ञ का 18 मई  को विशाल भंडारे के साथ समापन किया जाएगा। इस अवसर परांकुशाचार्य, चेयरमैन सहजनवां सुमन सिंह, भूतपूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि सहजनवां नागेन्द्र सिंह, सभासद अमित कुमार,मेवा लाल यादव, हरिनारायण, राजीव यादव,लाल चंद्र चौहान, दिवाकर गौंड, मनोज यादव, लक्ष्मण यादव, रामहित, पुरुषोत्तम, धर्मराज,राम हित, सत्यभामा,पूनम, अर्चना यादव, अमित ,रामसजन सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।