Gorakhpur News: एक्शन में DIG आनंद कुलकर्णी, 70 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

 

Gorakhpur News: एक्शन में DIG आनंद कुलकर्णी, 70 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

पासपोर्ट में धनउगाही और लापरवाही पर 70 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज।


DIG ने 70 पुलिस वालों पर की कार्यवाही।

रेंज के चारो जिलों के पुलिसकर्मियों पर कार्यवाई, 5 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित, 7 को किया लाईन हाज़िर।


21 को लघुदंड, 17 को चेतावनी और 20 का पटल परिवर्तित।


आवेदकों के फीड बैक पर जाँच के बाद DIG की कार्यवाई।

पासपोर्ट के सत्यापन में रुपये वसूलने का था आरोप।

DIG की बड़ी कार्यवाई से विभांग में हड़कंप।