Gorakhpur News: कायाकल्प स्वास्थ्य टीम द्वारा सीएचसी ठर्रापार का किया गया निरीक्षण

 

गोरखपुर। नगर पंचायत घघसरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठर्रापार में सोमवार को लखनऊ की  स्वास्थ्य टीम कायाकल्प द्वारा निरीक्षण किया गया और कुछ बिंदुओं पर चिकित्सालय को दिशा निर्देश भी दिए गए। जांच टीम सबसे पहले दवा वितरण कक्ष में गयी, जहाँ सब कुछ ठीक पाया गया। इसके बाद  प्रसूता कक्ष, मरजेंसी कक्ष, दवा स्टाक रूम,बच्चों के टीकाकरण कक्ष,मरीज भर्ती रूम, एक्सरे रूम देख कर संतोष की सांस ली। चिकित्सालय प्रांगण में पछुआ हवा के झोंके से आए- रद्दी कागज, पन्नी वगैरह  गंदगी को देखकर सख्त लहजे में तत्काल सफाई कराने का आदेश दिया।

कायाकल्प जांच टीम की अगुआई कर रहे- डाक्टर अरविंद व डाक्टर मुस्तफा खान ने सीएचसी अधीक्षक डाक्टर सतीश सिंह से हास्पिटल बाउंड्रीवाल लगवाने पर विशेष जोर दिया।उक्त अवसर पर अधीक्षक डाक्टर सतीश सिंह के अलावा वरिष्ठ कंपाउंडर सुशील कुमार शुक्ल,आदित्य प्रताप, हेमंत पाण्डेय, विनय पाण्डेय, जय कृष्ण यादव, चंद्रसेन पाठक, अश्वनी पासवान,स्टफ नर्स-रीनाष गौतम, अंजनी, जखरूल्ला, सत्येंद्र कुमार,पुनीत दुबे, पवन, प्रिया, रवि राज, अमरेन्द्र राज, देवी नंदन भट्ट, निरहू यादव, संगीता, कुसुमलता, प्रियंका, सीमा कुमार, शिल्पी पाण्डेय, रहे मौजद।