Gorakhpur News: गोरखपुर में निर्माणाधीन केयान डिस्टीलरी प्राइवेट लिमिटेड ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुवावल खुर्द को लिया गोद

 

गोरखपुर। पूर्वांचल की बड़ी निर्माणाधीन फैक्ट्री केयान डिस्टिलिरिज प्राइवेट लिमिटेड के एमडी विनय कुमार सिंह ने आज सहजनवा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुवावल खुर्द को अंगीकृत कर  विद्यालय का कायाकल्प कर उसे अत्यधिक बेहतर बनाने का लिया निर्णय। आज सुबह एमडी विनय कुमार सिंह के निर्देश पर जीएम एपी मिश्रा अपने वरिष्ठ सहयोगियों को लेकर कुवावल खुर्द पहुंचे जहां विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्यब्रत सिंह ने अगवानी करते हुए पूरी टीम का स्वागत करते हुए विद्यालय के सभी कमरों का अवलोकन कराते हुए शिक्षा के लिए आ रही कठिनाई के बारे में बताते हुए कहा की बरसात के दिनों में सड़क से परिसर में आते वक्त पानी लग जाता है।

जिस कारण जहां नौनिहालों को बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ता है वहीं शिक्षक गण भी इस दिक्कत के शिकार होते हैं, टूटी हुई बाउंड्री के साथ कमरों के अंदर खिड़की दरवाजे के साथ पूरे विद्यालय का कायाकल्प करने का संकल्प इस नौरात्रि में लिया गया निर्णय शिक्षा के क्षेत्र में बेहद जनकल्याणकारी कदम होगा। केयान डिस्टिलरी जहां एक तरफ बेरोजगार नौजवानों के पलायन को लेकर निर्माण कार्य में बेहद तेजी गति से पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य कर रही हैं वहीं लोककल्याण को लेकर  कंपनी ने एक बड़ा कदम उठाकर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं। हर हाथ को रोजगार के साथ शिक्षा को लेकर यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ महाराज के मिशन को आगे बढ़ाते हुए कंपनी का ये भागीरथ प्रयास क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान होगा।

आज एमडी विनय कुमार सिंह के तरफ से छात्र छात्राओं को फल बांट कर मां दुर्गा से बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामनाएं करते हुए जीएम एपी मिश्रा ने उन्हे आने वाले वक्त में भारत का भविष्य बताते हुए कहा की आप लोगों की शिक्षा को लेकर कंपनी किसी भी प्रकार की कमी आड़े नही आने देगी। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी छात्र छात्राओं के साथ सभी शिक्षक गण मौजूद रहे।केयान से एजीएम एचआर एंडएडमिन अमित कुमार पांडेय ,एजीएम प्रोजेक्ट,अंकुर गंगवार,एजीएम नितिन दीक्षित, प्रबंधक सिविल नरेंद्र सैनी, विकास त्रिपाठी सहित सभी लोग उपस्थित रहे। प्रबंधक प्रशासन आत्मा नंद सिंह ने सभी के प्रति आभार जताते हुए इस अत्यंत नेक कार्य के लिए ईश्वर को समर्पित भाव से स्मरण करते हुए पूरा सेवा भाव के इस मिशन को अविरल आगे बढ़ाते हुए आशीर्वाद मांगा।