आईजीएल परिसर में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

 

गोरखपुर। इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल के मार्गदर्शन एवं प्लांट हेड शैलेंद्र पाण्डेय के नेतृत्व में दंत चिकित्सा एवं महिला एवं जनरल चिकित्सा शिविर का आयोजन ईएसआईसी सहजनवा की डॉ पदमा राव एवं पूर्वांचल इंस्टिट्यूट ऑफ़ डेन्टल साइंस के डॉ आशीष कुमार मल्ल, गोरखपुर के सहयोग से हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि डॉ पदमा राव और सः मुख्य अतिथि डॉ आशीष कुमार मल्ल तथा विशिष्ट अथिति डॉ नितिन कुमार चौधरी एवं डॉ रचना मल्ल के साथ संयुक्त रूप से बिजनेस हेड एसके शुक्ल एवं प्लांट हेड शैलेंद्र पाण्डेय के द्वारा फीता काटकर किया गया।


कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक महा प्रबन्धक मानव संशाधन एवं प्रशासन दशरथ मिश्र ने किया। अतिथियों का स्वागत डॉ कमलेश कुमार सिंह ने किया। इस स्वास्थ्य शिविर में कुल 206 लोगो का दाँत एवं महिला चिकित्सा एवं जनरल चिकित्सा का परीक्षण कर दवा वितरित किया गया। शिविर का संचालन डॉ. कमलेश सिंह ने किया। चिकित्सा शिविर में आने वाले रोगियों के लिए समुचित व्यवस्था सहायक जूनियर ऑफिसर शब्बीर अहमद ने किया।


बिजनेस हेड एसके शुक्ल ने बताया की स्वस्थ कार्यस्थल बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने शरीर को स्वस्थ बनाना होगा, जिसके लिए आईजीएल द्वारा निरन्तर चिकित्सा शिविर का आयोजन कराया जाता है और शिविर का लाभ लेकर अपने को स्वस्थ बनाये। अखिलेश कुमार शुक्ल ने सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया। उक्त कार्यक्रम में आईजीएल से आशीष सिंह, आनन्द सिंह, एवं  ईएसआईसी सहजनवा तथा पूर्वांचल इंस्टिट्यूट ऑफ़ डेन्टल साइंस की टीम के साथ साथ आईजीएल के अन्य कर्मयोगी उपस्थित रहें।