पिपरौली में दो लोगों की मौत के बाद जगा फूड विभाग, टेस्टिंग लैब गाड़ी के साथ सहजनवां मे किया सैम्पलिंग

 
पिपरौली में दो लोगों की मौत के बाद जगा फूड विभाग, टेस्टिंग लैब गाड़ी के साथ सहजनवां मे किया सैम्पलिंग

गोरखपुर। सहजनवां तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पिपरौली, घघसरा, भीटी, गीडा चौराहा, जैतपुर, पाली समेत नगर पंचायत सहजनवां के बाजारों में बिकने वाले खाद्य सामग्री मे भारी मिलावट कर लोगो को बेचीं जाती थी वही जगह जगह मिठाई की दुकान व रोड के किनारे खुले में बिक रहे खाद्य पदार्थों पनीर, चाट,खोआ समेत कई खाद्य पदार्थों में केमिकल मिला कर बेचा जा रहा था और लोगो के सेहत के साथ खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा था वही फूड विभाग के जिम्मेदार पूरी तरह से मौन दिखाई दे रहे थे।


लेकिन जब पिपरौली चौराहे पर स्थित बाला जी मिष्ठान से पनीर और समोसा खाने से फूड प्वाइजनिंग की आसंका होने से भाई बहन के मौत होने के बाद फूड विभाग कुम्हकर्णी नीद से जगा और आनन फानन में टेस्टिंग लैब गाड़ी के साथ सहजनवां मार्केट में लगभग पचीस दुकानों पर बिक रहे खाद्य सामग्री का सैम्पलिंग किया, इस कार्यवाही से बाजार के तमाम दुकाने बंद हो गई और दुकानदार दुकानों को बंद कर भाग गए वही मौके पर चीफ खाद्य सुरक्षा अधिकारी इतेंद्र मोहन त्रिपाठी ने कहा कि किसी भी दसा मे मिलावटी खोरो को बक्सा नही जायेगा।


जांच करा कर कार्यवाही किया जायेगा वही साथ में चीफ सेफ्टी आफिसर नागेश मिश्रा, प्रतिमा, कमल नाथ, नायब तहसीलदार दुर्गेश चौरसिया, लेखपाल जितेंद्र मिश्रा मौजूद रहे।