सहजनवां थाना क्षेत्र मे नाली विवाद को लेकर युवक व परिवार पर जानलेवा हमला

 

गोरखपुर। सहजनवां थाना क्षेत्र के सुरगहना में नाली के विवाद को लेकर एक पछ के लोगो ने दूसरे पछ पर जानलेवा हमला कर परिवार के कई लोगो को लहूलुहान कर दिया मिली जानकारी के अनुसार सुरगहना निवासी सनी यादव पुत्र श्याम लाल यादव उम्र बीस वर्ष ने बताया कि हमारे घर के पास नाली को लेकर बगलगीर से विवाद चल रहा जिसकी शिकायत जन सुनवाई डेक्स थाना सहजनवां पर दिनांक 10/2/25 को  किया गया था लेकिन सहजनवां पुलिस कोई सक्रियता नही दिखाई।

जिससे मनबढ़ों का मनोबल बढ़ गया और ये लोग नाली जबरजस्ती बनवाने लगे फिर हम लोगों ने112नम्बर पर कई बार फोन किये लेकिन मौके पर पुलिस नही पहुची जब हम लोगो ने विरोध किया तो मनबढो ने भाला, कुदाल लाठी डंडे से हमला कर घायल कर दिया और हमारे पूरे परिवार को घायल कर दिया वही पीड़ित का कहना था कि सहजनवां पुलिस को तहरीर दिया गया है। वही सीओ गीडा रातनेश्वर सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच कराई जायेगी व तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किया जायेगा।