किसानों ने जमीन अधिग्रहण को लेकर तहसील पर रेलवे के खिलाफ लगाए मुर्दाबाद के नारे

 

गोरखपुर। सहजनवा तहसील पर सैकड़ो की संख्या में लगभग कई गांव के किसान पहुंचकर रेलवे के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए और आक्रोशित होकर प्रदर्शन भी किए। आपको बता दे की पूरा मामला ये है कि यूपी के गोरखपुर जिले के सहजनवा तहसील क्षेत्र के कई गांवों की जमीन को अधिग्रहण किया जा रहा है जिनमें से बनगांवा, चिरैयाडाण भप्सा खरैला ,अडिलापार,सरैया रहीमाबाद, तिनहरा भडसाड आदि  गाँव के किसानों का कहना है कि रेलवे के द्वारा हम सभी की जमीनों की जबरन अधिग्रहण किया जा रहा है।

वही किसानों का कहना है। कि जिम्मेदारों के द्वारा कोई भी लिखित तौर पर हम लोगों को विभाग के द्वारा कोई भी कागजात उपलब्ध नहीं कराया गया। हम लोग को शक है कि गीडा के सहयोग से ही हमारी जमीनों का अधिग्रहण करके रेलवे को बेचा जा रहा। वही किसानों ने बताया कि अगर हमारी जमीनों की अधिग्रहण करना है तो रेलवे विभाग की जिम्मेदार खुद हमसे मिले और हमें रेलवे विभाग के द्वारा सही मुआवजा मिलाता है।तो ही  हम अपनी जमीनों को देंगे।