किसानों ने भूमि अधिग्रहण को लेकर गीडा कार्यालय पर किया विरोध प्रदर्शन
गोरखपुर। सहजनवा तहसील क्षेत्र के रावतपार सरया के दर्जनों की संख्या में किसानों ने गीडा द्वारा किए जा भूमि अधिग्रहण के विरोध में किसान सुनील यादव के नेतृत्व में चार सूत्रीय मांगों को लेकर विशेष भूमि अध्यापित अधिकारी गीडा को ज्ञापन सौंपा गया। किसानों ने आरोप लगाया है कि 117/330 कृषि/आवासीय भूखंड भूमि को अधिसूचना विकास के नाम पर किया गया है। जिसके संबंध में किसान व्यापारी शपथ देने से मना कर चुके है।गजट संबंधी सूचना मानने से किसान पहले ही मना कर चुके है।
कार्य विक्रय पर प्रतिबंध लगाकर मौलिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है। जबकि सीएम ने कहा था कि बिना किसानों की सहमति से भूमि का अधिग्रहण न किया जाय। किसानों ने मांग किया है कि भूमि अर्जन में सभी नंबरों को शून्य किया गया है। जो गलत है। अधिसूचना को निरस्त किया जाय। क्रय विक्रय पर लगे प्रतिबंध को हटाया जाय। आवासीय और कामर्शियल निर्माण के लिए नक्शा दिया जाय।
इस दौरान रामनगीना साहनी, उमेश यादव, पंकज सिंह, रामनयन सिंह, सुरेंद्र सिंह, हरिराम यादव, देवेंद्र गुप्ता, चंद्रभान सिंह सहित दर्जनों किसान मौजूद थे।