शतकवीर डा. लक्ष्मी नरसू सेठ को सेवा, दया, श्रद्धा भाव के लिए किया गया सम्मानित
गोरखपुर। पूर्वांचल की धरती को गौरवन्नीत करने वाली वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषाग्य डॉ.लक्ष्मी नरसू सेठ जिनका नाम समर्पण, सेवा और प्रेरणा का पर्याय है। जिन्होने नारी स्वास्थ्य की सेवा को 50 वर्षों से अपना धर्म बना लिया और अपने अमूल्य ज्ञान, विनम्रता और करुणा से असंख्य माताओं,बहनों और बेटियों को जीवन की नई रोशनी और उम्मीद जगाई। सौ वर्षो की जीवन यात्रा को पार करते हुऎ अपने सशक्त मनोबल और अदम्य इच्छाशक्ति से समाज को प्रेरित किया।
अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि परमजीत कौर ने बताया कि, गोरखपुर की शान, पूर्वांचल की गौरवशाली स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. लक्ष्मी नरसू सेठ ने अपना जीवन समर्पण, सेवा और चिकित्सा के क्षेत्र में अर्पित कर दिया। सौ वर्ष की दहलीज़ पर पहुँचकर भी अपने साहस, ऊर्जा और करुणा से हम सभी को प्रेरित कर रही हैं, तब हम हृदय से नतमस्तक हैं। आपने हाल ही में स्वास्थ्य संकट, स्ट्रोक जैसी गंभीर बीमारी,को दृढ़ इच्छाशक्ति से परास्त कर फिर से समाज के बीच आकर “सेवा ही जीवन है” का आदर्श स्थापित किया है। आपके समर्पण, मातृत्वपूर्ण आशीर्वाद और चिकित्सकीय योगदान के प्रति हल्दी इंडिया ग्रीन इंडिया टीम अपनी गहरी कृतज्ञता और श्रद्धा व्यक्त करती है।
हम सब ईश्वर से यही कामना करते हैं कि,आपका स्नेह, आशीर्वाद और प्रेरणा हम सब पर सदा बनी रहे,और आपका जीवन दीर्घ, स्वस्थ एवं उज्ज्वल बना रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि परमजीत कौर और चिकित्सक की टीम ने डॉक्टर लक्ष्मी नरसू सेठ को अंग वस्त्र, मोमेंटो एवं फूलों का गुलदस्ता देकर उनके स्वास्थ्य के लिए कामना कियाl इस अवसर पर डॉ.उपकार किशोर अग्रहरी माइक्रोबायोलॉजिस्ट एवं होम्योपैथिक कंसलटेंट फाउंडर हेल्दी इंडिया,टीम इंडिया, एस. सी.शुक्ला,डा. रंजीत कुमार पासवान, डा. महेश गुप्ता, डा. ममता पाण्डेय, डा. विशाल श्रीवास्तव, डॉ.हरिशरण, निशा सिंह, सुधा शुक्ला,डॉ. प्रियंका बर्मा, डा. आर एस. सिंह कुशवाहा,सरोज अग्रहरी, डॉक्टर हेमलता भारती, रोहिताश सिंह कोहली,अमित सिंह एडवोकेट, सरदार दलजीत सिंह सहित अन्य सम्मानित डाक्टर एवं सदस्य उपस्थित रहे।