बीसीए छात्र अश्वनी उपाध्याय ने किसानों की फसलों की सुरक्षा के लिए तैयार किया अत्याधुनिक एआई एनिमल कैमरा
सहजनवा गोरखपुर। किसान दिवस की पूर्व संध्या पर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, गीडा गोरखपुर के बीसीए छात्र अश्वनी उपाध्याय ने किसानों की फसलों की सुरक्षा के लिए एक अत्याधुनिक एआई एनिमल कैमरा तैयार किया है। यह कैमरा खेतों में आने वाले जानवरों को सेंसर कर तेज अलार्म और हाई ब्राइटनेस लाल-सफेद रोशनी जलाता है, जिससे जानवर डरकर दूर हट जाते हैं।
कैमरे में लगे विशेष सेंसर जानवरों की गतिविधि महसूस होते ही अलार्म सक्रिय कर देते हैं तथा किसान के मोबाइल नंबर पर कॉल अलर्ट भी भेजते हैं। यह कैमरा 30 से 50 फीट की दूरी से जानवरों की पहचान करने में सक्षम है और 10 से अधिक जंगली जानवरों की आवाजें उत्पन्न कर उन्हें खेतों में प्रवेश करने से रोकने में मदद करता है। इस परियोजना को आईआर सेंसर, एआई कैमरा, 12 मिनी सोलर प्लेट, 6 वोल्ट बैटरी, मोटर गियर और अलार्म जैसे उपकरणों की सहायता से तैयार किया गया है।
एक बार चार्ज करने पर यह कैमरा 5 दिनों तक लगातार कार्य करता है। इसे विकसित करने में 20 दिन का समय और लगभग 35,000 रुपये का खर्च आया है। संस्थान के निदेशक डॉ. एन. के. सिंह ने इस उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि यह तकनीक किसानों को बिना किसी जानवर को नुकसान पहुँचाए उनकी फसलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में अत्यंत सहायक सिद्ध होगा। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष नीरज मातनहेलिया, सचिव श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निकुंज मातनहेलिया, संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल सहित संस्थान के सभी शिक्षकों ने छात्र की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त किया।