आईजीएल द्वारा मक्के का उत्पादन वृद्धि हेतु जागरूकता प्रशिक्षण और निःशुल्क हर्बिसाइड्स एवं न्यूट्रिएंट्स वितरण

 

गोरखपुर। इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल के कुशल मार्गदर्शन एवं प्लान्ट हेड शैलेन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में कॉर्टेवा एग्रीसाइंस सीड्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर आईजीएल द्वारा चारों ज़िलों गोरखपुर, कुशीनगर, सन्तकबीर नगर व् महराजगंज में कराये गए 25 एकड़ मक्के की खेती हेतु हर्बिसाइड्स एवं नूट्रीएंट्स का वितरण सभी किसान भाइयों को किया गया और उपयोग की विधि और मात्रा को कोर्टेवा एग्रीसाइंस के एग्रोनॉमी मैनेजर प्रदीप सिंह द्वारा बताया गया।


कार्यक्रम का सञ्चालन एसोसिएट मैनेजर एडमिन अखिलेश कुमार शुक्ल ने किया और बताया की इन उच्च गुणवत्ता के दवाओं के प्रयोग से मक्के की अच्छी फसल की पैदावार होगी वही हर्बिसाइड्स से खेत के खरपतवार नष्ट हो जायेंगे जिससे सभी न्यूट्रिएंट्स मक्के के फसल को मिलेगा।  उक्त कार्यक्रम में सहायक महाप्रबन्धक मानव संशाधन एवं प्रशाशन दशरथ मिश्र ने बताया कि उत्तर प्रदेश में मक्के की फसल के लिए उपयुक्त है और सरकार के माध्यम से भी निरन्तर मक्के के क्षेत्रफल में बढ़ोतरी के लिए नए नए योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है।


अभी हमने चार जिलों में डेमोंस्ट्रेशन फील्ड को लगाया है जिससे काफी बढ़िया प्रतिक्रिया प्राप्त हो रहा है इन जिलों में भी मक्के का क्षेत्रफल निःसंदेह बढ़ेगा। और इस शिविर में आये हुए सभी किसान भाईयों और एफपीओ के प्रतिनिधियों के प्रति आभार जताया और इस क्रान्तिकारी पहल के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त कार्यक्रम में यशोवर्धन पांडेय , अमिताभ पांडेय, शेषनाथ सिंह, महन्त प्रेम नाथ गिरी, अखिलेश मणि त्रिपाठी, व् अन्य उपस्थित रहे।