अपर निदेशक नगरीय निकाय ने किया नगर पंचायत सहजनवां का निरीक्षण

 

गोरखपुर। सहजनवां नगर पंचायत का अपर निदेशक, नगरीय निकाय निदेशालय उ०प्र० लखनऊ के डाक्टर असलम अंसारी द्वारा नगर पंचायत सहजनवां का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान वार्ड नं0 6 पिपरा निवासी श्री रमेश यादव पुत्र श्री रामचन्द्र यादव के द्वारा कूड़े में आग लगाकर जलाते हुए पकड़ा गया। आग लगाकर पकड़े जाने पर मा० एन०जी०टी० एवं ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन नियमावली-2016 जुर्माना करने हेतु नोटिस जारी करने का निर्देशित किया गया।


तथा निर्देशित किया गया कि किसी के द्वारा कूड़ा इधर-उधर फेकता है अथवा रोड के किनारे डम्प करता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार जुर्माना लगाये जाने की कार्यवाही किया जाये। इसके साथ-साथ रोड के किनारे ईंट, बालू, गिट्टटी, वांस, बल्ली, पटरा, इत्यादि रखकर अतिक्रमण किये हो तो उनके विरुद्ध भी नियमानुसार जुर्माना लगाये जाये।और इस तरह के कार्य करने वालो पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया।