कररिया स्थित एन जी पब्लिक स्कूल में खेल प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन

 

गोरखपुर। तहसील अंतर्गत विकासखंड पाली क्षेत्र के कररिया ग्राम स्थित एन.जी पब्लिक स्कूल में खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. राकेश श्रीवास्तव तथा विशिष्ट अतिथि पाली ब्लॉक प्रमुख शशी प्रताप सिंह रहे।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि खेल एक ऐसी प्रतिभा है जिसका कोई तोड़ नहीं है। खेल न केवल शारीरिक विकास करता है, बल्कि मानसिक मजबूती और आत्मविश्वास भी बढ़ाता है। उन्होंने विद्यार्थियों को नियमित खेल गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।


वहीं ब्लॉक प्रमुख शशी प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में खेलों के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल स्वास्थ्य, अनुशासन, टीम वर्क और जीवन में सफलता का मजबूत आधार हैं।


उन्होंने छात्रों को कड़ी मेहनत, लगन तथा हार-जीत को समान रूप से स्वीकार करने की सीख दी और खेल भावना को जीवन में अपनाने का आह्वान किया।
ब्लॉक प्रमुख ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों, आयोजकों एवं शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और यह दिन सभी के लिए यादगार बन जाता है।


वही आपको बताते चलें कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि महेन्द्र यादव भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया तथा विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।

उक्त कार्यक्रम के दौरान प्रभात श्रीवास्तव,आशीष श्रीवास्तव उत्सव श्रीवास्तव, प्रधानाचार्या अल्पना पाण्डेय सुशील कुमार शुक्ला सचिन श्रीवास्तव तनु श्रीवास्तव आदित्य राज अंशिका शुक्ला प्रिया शुक्ला वर्षा सिंह इंदू सिंह नीलम यादव पूजा पाण्डेय अन्य लोग उपस्थित रहे।