गोरखपुर: आजादी के 75 वां अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाने को लेकर कार्यकर्ताओं ने किया बैठक
सहजनवा गोरखपुर। सहजनवा क्षेत्र के पाली ब्लॉक में आजादी के 75 वा अमृत महोत्सव हर घर घर तिरंगा फहराने को लेकर कार्यकर्ताओं ने बैठक किया।
आपको बता दे की 9/10अगस्त को हर गांव में तिरंगा जन जागरण यात्रा जो पाली ब्लॉक के 143गांव में ,भारत माता कि जय बंदे मातरम के जय घोस के साथ निकलेगी। 11 तारीख को गांव के प्रभाव शाली व्यक्ति है उनके घरों पर झंडा फहराना है। 11तारीख को महापुरुष की मूर्ति अथवा शहीद की प्रतिमा की साफ सफाई माल्यार्पण करना है,12/13तारीख को प्रभात फेरी पूरे जोर शोर से निकलेगी ।जो पूरे देश में चलेगी 14/15तारीख को हर घर में तिरंगा लग जाना चाहिए ।
प्रोटोकाल का पालन सरकारी जगहों पर लागू होगा ,सरकार ओर संगठन दोनो लोग यह कार्य करेंगे, यह झंडा हर डाक घरों पर मिलेगा जिसकी कीमत 20रुपया हैं अगर कोई स्वय लेना चाहता है तो अपने पैसा से ले सकता है।
इस झंडे में कम से कम 6फीट का डंडा लगा होना चाहिए यह बाते जिला अध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह ने नेवाश सेक्टर के गोविंदपुर गांव में कही जहा संयुक्त रूप से नेवास लखनापर शक्ति केंद्र पर अपने उद्बोधन में कही।
उक्त अवसर पर पाली मंडल अध्यक्ष शिवचरण प्रसाद, पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक मिश्रा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य, मंडल उपाध्यक्ष राजेश आर तिवारी, मंडल महा मंत्री विजय मिश्रा, अशोक पाण्डे, दीपू श्रीवास्तव, राकेश लाल श्रीवास्तव, सुरेन्द्र निषाद, रामबचन चौरसिया, महेंद्र सिंह, पंकज तिवारी । ऐसे अनेक सम्मानित भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्ष कौशलेश त्रिपाठी बाबू ले त्रिपाठी हरीश त्रिपाठी तमाम कार्यकर्ता लोग उपस्थित रहे।