गोरखपुर: प्राथमिक विद्यालय पट्टी धर्मदास में मनाया गया शिक्षक दिवस
सहजनवा गोरखपुर। पाली विकासखंड के पट्टी धर्मदास में बच्चों द्वारा शिक्षक दिवस मनाया गया, जिसमें विद्यालय परिवार के अतिरिक्त अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ सहायक अध्यापक डॉ पुष्पेंद्र द्वारा किया गया । वह शिक्षाविद डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया और दीप प्रज्वलित किए ।
कार्यक्रम के अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जब तक दुनिया रहेगी तब तक शिक्षक का महत्व कम नहीं होगा ।
शिक्षक का महत्व किसी से छिपा नहीं है, क्योंकि बच्चा अभिभावक से अधिक, अपने शिक्षक के बातों पर विश्वास करता है।
विद्यालय प्रधानाचार्य मनीराम यादव ने कहा कि-शिक्षक को शास्त्रों में गुरु बताया गया है । गुरु और शिष्य के बीच में पिता पुत्र के समान संबंध होता है। गुरु को अपने जिम्मेदारियों के प्रति वफादार रहना चाहिए तथा शिष्य को अपने कर्तव्यों का पालन करे। अनुशासन युक्त शिक्षा, देश को एक नई ऊंचाई पहुचा देगा ।
उक्त- अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र यादव, प्रधानाचार्य मनीराम यादव, डॉ पुष्पेंद्र, मीरा देवी, नीलम, सोन मती, चंद्रकला दुबे, गोपाल दुबे, ध्रुव नारायण शुक्ला, गोकर्ण शुक्ला समेत कई लोग मौजूद थे।