गोरखपुर: अवैध निर्माण की शिकायत पर उपजिलाधिकारी ने मौके पर किया निरीक्षण

 

सहजनवा गोरखपुर। सहजनवा तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा कोडरा में सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को लेकर गांव के ही विष्णु दत्त शुक्ला ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर  अवैध निर्माण कराने वाले दबंगो के खिलाफ कारवाई की मांग की।

उन्होंने आरोप लगाया कि उनके ही गाँव के कुछ भू माफिया और दबंग किस्म के लोग जो कि गाँव के ही सरकारी जमीन पर जबरदस्ती अवैध निर्माण करा रहे है जो कि गलत है।  

इससे लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।  

उप जिलाधिकारी सहजनवा  सुरेश कुमार राय ने लेखपाल के साथ मौके पर पहुँच कर निरीक्षण किया और दूसरे पक्ष को निर्देश दिया कि भूमि की पैमाइश होने के बाद ही कोई कार्य होगा ।