इण्डिया ग्लाइकॉल्स लिमिटेड के संस्थापक स्व एम एल भरतिया की 17वीं पुण्यतिथि का भव्य आयोजन

 

गोरखपुर। आईजीएल परिषर में आईजीएल के संस्थापक स्व मोहन लाल भरतिया की 17वीं पुण्यतिथि का आयोजन किया गया जिसमे सर्वप्रथम भगवान् शिव का अभिषेक कर पूजन अर्चन किया गया उसके उपरान्त रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य परिक्षण, दन्त चिकित्सा परिक्षण एवं निःशुल्क दवा वितरण के साथ साथ ग्राम जुड़ियाँन, अड़ीलापार, भप्सा, तेनुहारी व् खरैला के ग्रामीणों एवं आईजीएल द्वारा गोद ली गयी नीलाक्षी प्रजापति के परिवार को अंगवस्त्र का वितरण किया गया।


उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक सहजनवां, प्रदीप शुक्ल व् महापौर गोरखपुर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव रहे तथा विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी सहजनवा, दीपक गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी गीडा डॉ आर डी पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी गोरखपुर डॉ आशुतोष दुबे, उप निदेशक कारखाना अमित कुमार सिंह, अतिरिक्त मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ ऐ के चौधरी,  सहायक आबकारी आयुक्त आईजीएल संजय कुमार सिंह, प्रबन्ध निदेशक केआईपीएम विनोद कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष चैम्बर ऑफ़ इंडस्ट्रीज एस के अग्रवाल एवं कवियत्री चारुशीला सिंह रहे। सर्वप्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन मुख्य चिकित्साधिकारी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उपजिलाधिकारी सहजनवा व्  आईजीएल के बिज़नेस हेड के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता आईजीएल के बिज़नेस हेड एस के शुक्ल ने किया और आईजीएल के संस्थापक को नमन कर उनके विचारों को किस प्रकार वर्तमान में प्रबन्ध निदेशक आईजीएल उमा शंकर भरतिया जी द्वारा साकार किया जा रहा है को बताया और आईजीएल द्वारा निरन्तर सामाजिक कार्यों में भाग लेकर शिक्षा, नारीशसक्तीकरण, पर्यावरण, एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में किये जाने वाले कार्यों को बताया। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि ने सर्वप्रथम स्व मोहन लाल भरतिया को श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया और बताया की आईजीएल सदैव सामाजिक कार्य करती रहती है,

जो प्रशंशनीय है और 70 ग्रामीणों को अंगवस्त्र दान किया जिसके उपरांत भण्डारा शुरू किया गया। कार्यक्रम का संचालन मार्तण्ड राम त्रिपाठी ने किया और आयोजन प्रशाशन टीम द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर प्लांट हेड शैलेन्द्र पाण्डेय, दशरथ मिश्र, शैलेश चन्द, धर्मेन्द्र मलिक, राजीव त्रिपाठी, अमित कश्यप, हृदयेश त्रिपाठी, संजय मिश्रा, आशीष गुप्ता, सुनील कुमार, आनंद सिंह, अखिलेश कुमार शुक्ल, जगदीश चन्द, सी पी सिंह, वैषणवी, तान्या व् अन्य कर्मयोगी उपस्थिति रहे।