यूपी में सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में भाजपा नेता गिरफ्तार, पकड़ी गई युवती ने किया खुलासा

 

उत्तर प्रदेश। यूपी के मुजफ्फरनगर में पुलिस ने भाजपा नेता पर वेश्यावृति कराने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि भाजपा नेता को नई मंडी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सेक्स रैकेट में पकड़ी गई लड़की ने खुद चौकाने वाला खुलासा किया है। 

भाजपा नेता से जुड़ा है तार

जानकारी के मुताबिक पकड़ी गई युवती ने बताया कि आरोपी भाजपा नेता वेश्यावृत्ति कराता था। फिलहाल पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। नई मंडी इंस्पेक्टर हरशरण शर्मा, एसएसआई एमएस बिष्ट ने पुलिस टीम के साथ संधावली पुलिया के पास से भाजपा नेता जितेंद्र चौधरी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से एक युवती और दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। मकान मालिक को दो दिन बाद पकड़ कर जेल भेजा था। इंस्पेक्टर ने बताया कि इस सेक्स रैकेट के तार भाजपा नेता से जुड़े है। 

पुलिस ने दो सप्ताह पहले गांधी कालोनी में गली नंबर 16 के एक मकान पर छापा मार कर सेक्स रैकेट पकड़ा था, जो गोयल कोचिंग सेंटर का वार्ड लगा कर चलाया जा रहा था। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष रुपेंद्र सैनी का कहना है कि जितेंद्र चौधरी संगठन में कोई पदाधिकारी नहीं था। यह कार्यकर्ता के नाते पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल होता था। सूबे में भाजपा की सरकार है यदि कोई भी पार्टी को नेता, पदाधिकारी या कार्यकर्ता गलत काम करता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई होगी।