Air Ticket Offer : केवल 9 रुपये में विदेश घूमने का शानदार मौका, एयरलाइन कंपनी ने लाया बंपर ऑफर

travel forfree and get paidindia

how to travel forfree as a studentin india

free travel opportunities 2022india

 

Air Ticket Offer: Great opportunity to travel abroad for only 9 rupees, the airline company brought bumper offer

नई दिल्ली। आपको मात्र 9 रुपए में फ्लाइट से सफर करने का मौका मिल रहा है। जी हां हैरान मत होइए आपको मात्र 9 रुपए में फ्लाइट टिकट का ऑफर मिल रहा है,

 

वो भी इंटरनेशनल फ्लाइट भी। भारत से वियतनाम तक का सफर आप मात्र 9 रुपए में कर सकते हैं।

 

इंटरनेशनल एयरलाइन कंपनी वियतजेट (Vietjet) धमाकेदार ऑफर लेकर आई हैं, जिसके तहत आपको बंपर छूट के साथ टिकट बुकिंग का ऑफर मिल रहा है। आइए इस डील के बारे में डिटेल से जानते हैं।

 

वियतजेट (Vietjet) एयरलाइंस ने धमाकेदार ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत आपको मात्र 9 रुपए की शुरुआती कीमत पर इंटरनेशनल फ्लाइट का टिकट मिल रहा है।

विजतजेट एयरलाइंस ने अपनी वेबसाइट पर इस ऑफर की डिटेल साझा की है और प्रेस रिलीज कर इसकी जानकारी दी है।

एयरलाइंस भारत से वितयनाम तक के सफर के लिए 30000 प्रमोशनल टिकट ऑफर कर रही है। इस टिकट को ऑफर के तहत कंपनी मात्र 9 रुपए में दे रही है।

 

एयरलाइंस के इस ऑफर की शुरुआत 4 अगस्त से हो चुकी है, जो 26 अगस्त तक चलेगी। आप इस टिकट के साथ 15 अगस्त 2022 से 26 मार्च 2023 तक सफर कर सकते हैं।

आप इस ऑफर का लाभ 4 अगस्त से 26 अगस्त तक हर बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को टिकट बुक कर उठा सकते हैं। प्रमोशनल ऑफर 30000 टिकटों पर ही मिल रहा है।

 

आप इस ऑफऱ के तहत भारत और विजयनाम के बीच 17 रूट्स पर सफऱ का लाभ उठा सकते हैं। आप भारत और वियतनाम के बीच डायरेक्ट फ्लाइट का लाभ उठा सकते हैं।

बड़ी संख्या में भारतीय वियतनाम में मौजूद है। 17 और 18 अक्टूबर से मुंबई और दिल्ली से वियतनाम के लिए डाय़रेक्ट फ्लाइट शुरू करने जा रही है।

वहीं 28 और 29 नवबंर और 1 दिसंबर से बेंगलुरू , हैदराबाद, अहमदाबाद से वियतनाम दा नांग के तीन रूट्स पर डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने जा रही है।