आपकी WhatsApp chat चोरी-छिपे तो नहीं पढ़ी जा रही ? तुरंत बंद करें यह WhatsApp सेटिंग 

Can someone read your WhatsApp message without you knowing?

 turn offread receipts for one personwhatsappi sent 4 messages to the same person and only the 2nd message show the blue ticks in whatsapp. why?

 
कोई और आपका व्हाट्सएप अकाउंट तो यूज नहीं कर रहा। कही आपकी व्हाट्सएप चैट तो नहीं पढ़ी जा रही है। तुरंत करें चेक...

WhatsApp करीब एक दशक से दुनिया भर में पसंदीदा मैसेजिंग एप बना हुआ है। इसका प्रमुख कारण यह है कि व्हाट्सएप ने हमेशा यूजर्स को ध्यान में रखते हुए नए बदलाव करता रहता हैं। Instant messaging app whatsapp ने कुछ दिनों पहले ही मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर को सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया है। एक ही समय में चार अन्य डिवाइसेस पर पर भी WhatsApp चलाने की अनुमति देगा। खास बात यह भी है कि बाकी डिवाइस पर व्हाट्सएप चलाने के लिए आपके प्राइमरी डिवाइस में इंटरनेट एक्टिव होने की भी जरूरत नहीं है। 

 


आपको बस इस बात का ध्यान रखना है वह इसकी Link Devices सेटिंग se WhatsApp Account को काम होने के बाद logout कर देना होगा। वरना  आपकी प्राइवेसी के लिए खतरा हो सकता है। कोई दूसरा व्यक्ति आपके whatsapp इस्तेमाल करआपकी व्हाट्सएप चैट पढ़ सकते हैं। इस समस्या से बचने के लिए व्हाट्सएप में एक Unlink Devices का फीचर मिलता है। आपको बस वही logout कर देना चाहिए। 

 

डिवाइस में से अनलिंक कैसे करें- 

 


 अपने  डिवाइस में व्हाट्सएप को ओपन करें। 

अब व्हाट्सएप मेन्यू (3 डॉट) पर टैप करें। 

 


 

यहां आपको Link Devices का ऑप्शन दिखेगा, इस पर जाएं। 

यहां उन सभी डिवाइसेस की लिस्ट आ जाएगी, जहां-जहां आपका व्हाट्सएप अकाउंट लॉगिन है। 


जिस डिवाइस से भी आप logout  करना चाहते हैं उस पर tap करें। 

 अब Logout बटन पर टैप कर दें।