महालूट ऑफर! मात्र 550 रुपये में मिल रहा Nokia का ये 4G Smartphone
Mahaloot offer! This 4G Smartphone from Nokia is available for just Rs.550
Mahaloot offer! This 4G Smartphone from Nokia is available for just Rs.550
Nokia C01 Plus Flipkart Electronics Sale: अगर आप अपने घर में किसी ऐसे के लिए स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो इसका बहुत इस्तेमाल न करता हो या फिर जिसे बेसिक यूज के लिए एक अच्छा फोन चाहिए तो हमारे पास आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।
महंगाई से बड़ी राहत! LPG Cylinder के दामों में भारी गिरावट, इतने रुपए घटे दाम
Online Shopping Platform Flipkart पर चल रही Flipkart Electronics Sale से आप Nokia के 4G स्मार्टफोन को महज 549 रुपये में खरीद सकते हैं।
सस्ते में खरीदें Nokia का ये 4G स्मार्टफोन
आज से Petrol 33 रुपये और Beer 17 रुपये हो सकती है सस्ती
Nokia C01 Plus के फ्लिपकार्ट के ऐप पर 7,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है और 15% के डिस्काउंट के बाद फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन का सेलिंग प्राइस 6,799 रुपये है।
अगर आप इस फोन को खरीदते समय SBI के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ये स्मार्टफोन 680 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट के बाद 6,119 रुपये में मिल जाएगा।
अब राजधानी में नहीं खा सकेंगे गोलगप्पे, बेचते या खाते दिखे तो होगी कड़ी कार्रवाई, जाने क्या है कारण
550 रुपये में Nokia C01 Plus ऐसे मिलेगा
Nokia के इस 4G स्मार्टफोन को 549 रुपये में खरीदने के लिए आपको Exchange offer का इस्तेमाल करना होगा। 6,799 रुपये पर लिस्ट किए गए फोन को अपने पुराने स्मार्टफोन के बदले में खरीदकर आप 6,250 रुपये तक बचा सकते हैं।
अगर आपको एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिल जाता है, तो आपके लिए Nokia C01 Plus की कीमत 6,799 रुपये से कम होकर 549 रुपये हो जाएगी।
Features of Nokia C01 Plus
आपको बता दें कि इस डील में Nokia C01 Plus के 2GB RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की बात हो रही है।
ये स्मार्टफोन Unisoc SC9863A Processor) पर काम करता है और इसमें आपको 5.45-इंच का एचडी+ आईपीएस स्क्रीन डिस्प्ले दिया जा रहा है।
Nokia C01 Plus 5MP के रीयर कैमरे और 2MP के फ्रंट कैमरे के साथ आता है और इसमें आपको 3000mAh की बैटरी दी जा रही है। डुअल सिम वाला ये 4G स्मार्टफोन एक्स्पैन्डेबल स्टोरेज और ऑडियो जैक के साथ आता है।
अब बिना Mobile Network की भी होगी Calling, बस मोबाइल में ऑन करें यह Setting
मोबाइल नेटवर्क के कारण कई बार बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। नेटवर्क इशू की वजह से कई बार जरूरी चीजों का भी नुकसान हो जाता है। समय के साथ तकनीक में हो रहे बदलाव ने इसका हल भी ढूंढ लिया है।
अब फोन के नेटवर्क नहीं होने की स्थिति में भी आसानी से कॉलिंग की जा सकेगी। आज हम आपको कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी इस्तेमाल करके आप बिना नेटवर्क के भी कॉलिंग कर सकेंगे।
Also Read - अयोध्या राम की पैड़ी में स्नान के दौरान अश्लीलता करना दंपति को पड़ा भारी, युवकों ने की पिटाई
ये सुविधा Jio और Airtel समेत सभी नेटवर्क प्रोवाइडर देते हैं। इसे WiFi Calling का नाम दिया गया है। इसका इस्तेमाल नेटवर्क नहीं आने की स्थिति में किया जाता है।
इसके लिए आपको फोन में कुछ सेटिंग करनी होती है। सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग में जाएं। सेटिंग में जाने के बाद WiFi के ऑप्शन में जाना होगा। यहां आपको WiFi Calling का ऑप्शन नजर आएगा। अगर आप बिना नेटवर्क के कॉलिंग करना चाहते हैं तो आपको इसे ऑन रखना होगा।
वहीं, अगर आप iPhone User हैं तो आपको तो आपको Mobile Data में जाना होगा। ये आपको सेटिंग्स में नजर आएगा। इसमें जाने के बाद आपको WiFi Calling का ऑप्शन दिखाई देगा।
इस ऑप्शन को ऑन करने के बाद फोन में WiFi Calling ऑन हो जाएगी। अगर आप Network Area से बाहर जाते हैं या फोन से WiFi कनेक्ट होता है तो आसानी से WiFi Calling ऑन हो जाएगी।
बता दें, WiFi Calling के लिए WiFi Connect होना भी बहुत जरूरी होता है। WiFi Area में नहीं होने की स्थिति में ये कॉलिंग नहीं की जा सकती है। साथ ही कॉलिंग पूरी तरह WiFi के नेटवर्क पर आधारित होती है।
अगर आपके WiFi के नेटवर्क अच्छे नहीं हैं तो कॉलिंग भी ठीक नहीं होगी। इसलिए सबसे पहले आपको WiFi नेटवर्क ही सुनिश्चित करने होंगे।
लॉन्च हुआ अब तक का सबसे सस्ता प्लान, 19 रुपए के छोटू रिचार्ज! में पुरे महीने एक्टिव रहेगा आपका सिम
टेलीकॉम कंपनियों ने पिछले साल सभी प्लान्स को महंगा कर दिया था। इन बदलावों के बाद सिम को एक्टिव रखना भी महंगा हो गया था, लेकिन अब आपको सिम को एक्टिव रखने के लिए ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ेगा। यूजर्स अब प्रति महीने केवल 19 रुपये का रिचार्ज करके मोबाइल नंबर को एक्टिव रख सकता है।
लॉन्च हुआ अब तक का सबसे सस्ता प्लान
BSNL ने सिम एक्टिव रखने के लिए अब तक का सबसे सस्ता प्लान लॉन्च किया है। यह प्लान मात्र 19 रुपये का है। इस प्लान से 30 दिन तक सिम को एक्टिव रखा जा सकता है। जबकि Jio, Airtel और Vodafone Idea का सिम एक्टिव रखने वाला सबसे सस्ता प्लान का रेंज 50 रुपये से शुरू होकर 120 रुपये तक जाता है।
4G नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ आते हैं ये प्लान्स
हालांकि, ये प्लान्स 4G नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ आते हैं। जबकि BSNL 3G कनेक्टिविटी ऑफर करता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, BSNL का 4G नेटवर्क 15 अगस्त को भारत में लॉन्च किया जाएगा।
लेकिन, अगर आपको केवल नंबर एक्टिव रखना है तो 19 रुपये का रिचार्ज प्लान बेस्ट है। आपको BSNL के 19 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में बता रहे हैं।
BSNL की इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन की है। कंपनी ने इस प्लान का नाम VoiceRateCutter_19 रखा है. इस रिचार्ज से ऑन-नेट और ऑफ नेट कॉल रेट 20 पैसे प्रति मिनट हो जाता है।
डेटा प्लान या बैलेंस नहीं होने पर भी एक्टीव रहेगा सिम
BSNL के इस प्लान के साथ यूजर के पास अगर कोई डेटा प्लान या बैलेंस नहीं भी है फिर भी उनका नंबर एक्टिव रहेगा। इससे उन्हें सभी सर्विस और इनकमिंग कॉल फैसिलिटी मिलती रहेगी।
अगर इस प्लान को कैलकुलेट किया जाए तो इस प्लान से आपको सालभर के लिए 19 x 12 = 228 रुपये ही खर्च करने होंगे। यानी केवल 228 रुपये में आपका BSNL सिम पूरे साल के लिए एक्टिव रहेगा। ये प्लान BSNL की वेबसाइट पर Voice Voucher प्लान में लिस्ट किया गया है।