उपसरपंच के पति पर पद का दुरुपयोग एवं सरपंच के अधिकारों का हनन करने का लगा आरोप

 

जनपद पंचायत मरवाही के ग्राम पंचायत पीपरडोल का है पूरा मामला

मरवाही | जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के जनपद पंचायत मरवाही के ग्राम पंचायत पीपरडोल के महिला सरपंच के द्वारा आरोप लगाया गया है कि  उपसरपंच नीलम दुबे के पति बुद्धेश्वर दुबे के द्वारा अपने पत्नी के उपसरपंच पद का दुरुपयोग, असहाय विधवा महिला सरपंच के अधिकारों का हनन एवं ग्राम पंचायत के कार्यों में प्रत्यक्ष रूप से बाधा उत्पन्न किया जा रहा है,
 
तालाब निर्माण लिटियासराई के पचरी पीचिंग निर्माण की राशि संजय राय को भुगतान हुआ था, जिसको बुद्धेश्वर दुबे द्वारा लगभग 2 लाख 84 हजार रूपए राशि को अपने नाम में स्थानांतरित करवा लिया गया है और इसी तरह राशन दुकान भवन निर्माण लिटियासरई की सम्पूर्ण राशि को सुरेन्द्र गुप्ता एवं हरीश राय से नगद प्राप्त कर लिया गया है, 

चूंकि राशन दुकान गुल्लीडाड 02 को परिवर्तित कर राशन दुकान पीपरडोल के नाम पर भवन निर्माण किया जाना था, जिसको भ्रामक रूप से गलत ले आउट दिलाया जाकर लिटियासरई में उक्त भवन का निर्माण कराया जा रहा है, 
जबकि पत्नी उपसरपंच पद पर और पति राशन दुकान संचालक के पद पर कार्य कर रहे हैं, जबकि पंचायत अधिनियम के तहत ऐसा नहीं होना चाहिए, 

ऊपर से कुछ सप्ताह पहले ही महिला सरपंच के पति का आकस्मिक मृत्यु हो गया है, जिससे सरपंच असहाय सी हो गई है,
 ऐसी स्थिति में उप सरपंच एवं उसके पति के द्वारा सरपंच का सहयोग करने के बजाय अपने पद का दुरुपयोग और सरपंच के अधिकारों का हनन किया जा रहा है,
जिसकी शिकायत महिला सरपंच एवं सचिव द्वारा लिखित रूप से जनपद पंचायत मरवाही के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पास की गई है, 
अब देखना यह होगा कि इनकी शिकायत पर उच्च अधिकारियों द्वारा उचित कार्यवाही करके न्याय किया जाता है या नहीं ।

संवाददाता - रविशंकर कैवर्त