किसानों का देश है हमारा, इसकी खुशहाली गांव से होकर आती है- शीतल पाण्डेय

 

सहजनवा गोरखपुर | गांव और किसानों का देश है हमारा । इसकी खुशहाली गांव से होकर आती है । यह तभी संभव है जब हमारे किसान अपने आपको गौरवान्वित महसूस करेंगे और उनकी आय दोगुनी होगी । 
    उक्त बातें सहजनवा विधायक शीतल पांडे ने कही वाह पाली विकासखंड के घाघरा सारा स्थित भारतीय जनता पार्टी के पंचायत प्रतिनिधि सम्मान समारोह के बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे । उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों के सतत विकास में लगी हुई है माननीय देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किसानों को सीधे तौर पर सहयोग पहुंचाने के लिए उन्हें किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं से सीधे जोड़ दिया है और गेहूं धान के अतिरिक्त कमर्शियल खेती पर जोर देने मधुमक्खी पालन दुग्ध पालन बागवानी समेत अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से सरकार उनकी मदद करने में जुटी हुई । सरकार की मंशा है कि यदि गांव के लोग खुश रहेंगे तो हमारा देश निश्चित तौर पर खुशहाल समृद्ध और मजबूत होगा ।
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह एवं ब्लाक प्रमुख पाली शशि कुमार सिंह ने कहा कि सरकार किसान और मजदूरों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का कार्य कर रही है । यदि प्रदेश व केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजना जरूरतमंदों तक पहुंचे इसके लिए हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा । तभी हमारा लक्ष्य पूरा होगा और प्रदेश में खुशहाली आएगी । विकास कार्य में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जा सकती चाहे वह किसी भी तरह का प्रभावशाली व्यक्ति क्यों ना हो । जिला अध्यक्ष के अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें-जिसमें वरिष्ठ भाजपा नेता आरडी सिंह, राजेश आर त्रिपाठी, रविन्द्र उर्फ पप्पू तिवारी, विजय नाथ मिश्र, शिवचरन समेत अन्य लोग शामिल है । उक्त अवसर पर-सदस्य प्रभाकर दूबे, गोपाल गुप्ता राम वचन चौरसिया ग्राम पंखा प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार पांडे उर्फ गुड्डू बाबा जेडी रंजन, राजेश तिवारी, ग्राम प्रधान निशू तिवारी, रविंद्र अग्रहरि व्यवसाई नेता कृष्ण मोहन प्रसाद, जयप्रकाश मिश्र, प्रेमचंद यादव, रंजू मौर्य, विकास साहनी, गणेश महेंद्र समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

रिपोर्टर:- अश्वनी कुमार