pratapgarh : जिला प्रतापगढ़ में 9 जनवरी को एक व्यक्ति की जमीन पर सरकारी बुलडोजर चला

एक प्रमुख हिंदी अखबार ने इस व्यक्ति को "भूमाफिया" लिख दिया।

 

pratapgarh : जिला प्रतापगढ़ में 9 जनवरी को एक व्यक्ति की जमीन पर सरकारी बुलडोजर चला

एक प्रमुख हिंदी अखबार ने इस व्यक्ति को "भूमाफिया" लिख दिया।

अब इस व्यक्ति ने SDM को पत्र लिख कर परमीशन मांगसाथ ही एक लेटर SDM को लिखा है।

इस व्यक्ति ने 15 जनवरी को अखबार के दफ्तर के बाहर 2 घंटे तक माइक लगाकर ब्यूरो चीफ और रिपोर्टर को गालियां देने की परमिशन SDM से मांगी है। 

ये भी कहा है कि वो इस दौरान किसी से मारपीट नहीं करेगा और गालियां देने के बाद वो स्वत: पुलिस स्टेशन पहुंचकर सरेंडर कर देगा। जिसके बाद पुलिस उसको चाहे जेल भेज सकती है।