पहाड़ों पर फिर कुदरत का कहर! पिथौरागढ़ में बादल फटा, BRO का पुल जमीदोंज

Nature wreaks havoc on the mountains again! Cloudburst in Pithoragarh, BRO's bridge Jamidoj
 

पिथौरागढ़। उत्तराखंड में कुदरत का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारी बारिश के साथ-साथ बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं। 

इस बीच प्रदेश के पिथौरागढ़ जिले में चीन सीमा पर बादल फटने की घटना सामने आई है। जिले के कालापानी के पास बादल फटा है। इसके चलते बीआरओ का पुल जमींदोज हो गया है. पुल टूटने से लिपुलेख बॉर्डर की आवाजाही बंद हो गई है।

आज और कल के लिए येलो अलर्ट जारी


बता दें कि इन दिनों उत्तराखंड का मौसम बिगड़ा हुआ है। राजधानी देहरादून सहित कई पहाड़ी इलाकों में सुबह की शुरुआत बारिश के साथ हुई। इसके अलावा मौसम विभाग ने आज और कल यानी कि गुरुवार के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि 21 जुलाई को प्रदेशभर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

बुधवार यानी कि आज सुबह बारिश के चलते यमुनोत्री हाईवे झरझर गार्ड रानाचट्टी के पास मलबा आने से बंद हो गया है। वहीं गंगोत्री हाईवे मनेरी डैम के पास मलबा आने से बंद है। 

वहीं जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के बनी इलाके भारी बारिश और भूस्खलन के चलते तीन अलग-अलग जगहों पर 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं घटनास्थल पर लोगों का रेस्क्यू जारी है।

बनी के दूरदराज एक ही इलाके में दो अलग-अलग घर गिरने से और एक जगह भूस्खलन की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं पुलिस अधिकारी SSP कठुआ ने न्यूज18 को बताया मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है।

लैंडस्लाइड के चलते कई रास्ते बंद


बुधवार को यानी कि आज जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को भूस्खलन और पत्थरों के गिरने के चलते वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं बीते मंगलवार को उधमपुर जिले में भूस्खलन के चलते एक निर्माणाधीर इमारत ढह गई और दो मजदूरों की मौत हो गई. वहीं 6 लोग घायल हो गए।