Former PM: ससुराल पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, पूर्व प्रधानमंत्री की पोती हैं अंद्रीजा मंजरी, क्या हैं पूरा मामला?
Former PM: In-laws accused of harassment, former Prime Minister's grand daughter is Andrija Manjari, what is the whole matter?
Former PM: देश के पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह की पोती ने पति व ससुराल वालों पर दहेज के लिए उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। इस मामले में उन्होंने पुलिस मुख्यालय को शिकायत की है।
आरोप है कि इससे पहले उन्होंने राजपुर थाने को शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। उधर, इस मामले में उनके पति ने भी पत्नी पर एक अरब रुपये और उड़ीसा से विधायक का टिकट मांगने का आरोप लगाया है। उन्होंने भी सोमवार को पुलिस मुख्यालय को शिकायत की है।
शादी उड़ीसा के पूर्व मुख्यमंत्री के पोते से हुई है
पूर्व पीएम की पोती अंद्रीजा मंजरी सिंह ने बताया कि उनकी शादी उड़ीसा के पूर्व मुख्यमंत्री आरएन सिंह देव के पोते अरकेश नारायण सिंह देव से वर्ष 2017 में हुई थी। अरकेश नारायण सिंह उड़ीसा के बालागीर से पूर्व सांसद व मंत्री अनंग उदय सिंह देव के बेटे हैं। उनका एक घर देहरादून के राजपुर क्षेत्र में है।
बीते कुछ समय से अंद्रीजा और अरकेश सिंह इसी मकान में रह रहे हैं। अंद्रीजा का आरोप है कि 13 मई को वह बाहर गई थी। जब घर लौटी तो गार्ड ने अरकेश नारायण के कहने पर घर में ताला लगा दिया। 40-45 मिनट बाद किसी तरह वह घर के अंदर घुसी।
आरोप है कि अरकेश और उनके स्वजन शादी के बाद से उनसे दहेज की मांग कर रहे हैं। इससे उनका मानसिक उत्पीड़न हो रहा है। यही नहीं, उन्होंने घर के नौकरों और अरकेश के कुछ साथियों पर अभद्रता का आरोप भी लगाया है।
उन्होंने इस मामले में पिछले दिनों राजपुर पुलिस को शिकायत की थी। लेकिन, कार्रवाई न होने पर अब पुलिस मुख्यालय को शिकायत की है।
100 करोड़ रुपये मांगने का आरोप अंद्रीजा पर
इस मामले मे अंद्रीजा मंजरी सिंह के पति अरकेश नारायण सिंह देव ने भी उन पर कई आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि अंद्रीजा और वह अलग होना चाहते हैं। इसके लिए वह तलाक का आवेदन भी करने वाले हैं, लेकिन अंद्रीजा उनसे सरोगेसी के माध्यम से बच्चा मांग रही हैं।
इसके साथ ही वह 100 करोड़ रुपये और विधायक का टिकट मांग रही हैं। यह देने पर ही उन्होंने सहमति से तलाक देने की बात कही है। उनका कहना है कि जब मामला न्यायालय में जाएगा तो जो न्यायालय का आदेश होगा उसके आधार पर ही वह खर्च देंगे।
इतना पैसा उनके पास नहीं है और ना ही वह टिकट दिलाने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने भी इस मामले में पुलिस मुख्यालय से शिकायत की है। बता दें कि अरकेश स्वयं भी 2019 में विधायक का चुनाव लड़ चुके हैं।