जिस पिता ने जिंदा बेटी का छपवाया था शोक संदेश का कार्ड, उसकी शादी में आया सबसे बड़ा ट्विस्ट

The biggest twist came in the marriage of the father who printed the condolence card of his alive daughter

 

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक लड़की ने अपने प्रेमी के साथ लव मैरिज कर ली थी। उसके परिजनों ने उसे इतना खफा कर दिया था कि उन्होंने उसके जिंदा होने के बावजूद उसका तेरहवीं का कार्ड छपवा दिया था। लड़की के पिता ने उसके मृत्यु भोज का आयोजन करने की बता कहकर अपना दर्द भी बयां किया था।

नारायण लाल नाम के व्यक्ति ने अपनी बेटी की सगाई पास के ही गांव दांथल के कमलेश जाट के साथ की थी। मगर, दोनों परिवारों के बीच किसी बात पर विवाद हो गया और सगाई टूट गई। इसके बाद भी नारायण लाल की बेटी प्रिया अपने मंगेतर कमलेश से प्रेम संबंध बनाए रखती रही और दोनों मिलते-जुलते रहे।

इस दौरान प्रिया के पिता ने उसे कई लड़के दिखाए। मगर, वह यह कहकर शादी की बात टालती रही कि उसे पढ़ाई करनी है।

17 मई को उसने अपने मंगेतर के साथ भागकर आर्य समाज मंदिर में लव मैरिज कर ली।परिजनों को इस बात से बहुत नाराजगी हुई थी और उन्होंने उसे इतना खफा कर दिया था कि उन्होंने उसके जिंदा होने के बावजूद उसका तेरहवीं का कार्ड छपवा दिया था।

लड़की के पिता ने उसके मृत्यु भोज का आयोजन करने की बता कहकर अपना दर्द भी बयां किया था। बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी। जब सदर थाना पुलिस उनके साथ कमलेश जाट के घर पहुंची, तो बेटी प्रिया ने अपने माता-पिता को पहचानने से ही इंकार कर दिया।

उसने पुलिस के सामने कमलेश के साथ रहने की इच्छा जाहिर की।रिवाज के अनुसार शादी करने की बात भी कही थी, लेकिन लड़के के परिवार ने उन्हें गुमराह किया। बेटी के ऐसे व्यवहार से परिजन दुखी हुए और उन्होंने उसकी मौत की सूचना के साथ मृत्यु भोज का शोक संदेश समाज में छपवाया।