पति से तोड़ा रिश्ता, बॉयफ्रेंड के साथ भागी दो बच्चों की मां
लिन-इन रिलेशनशिप को लेकर आए दिन कई चौंकाने वाले खबरे सामने आ रही है. रिश्ते में लोग अपने पार्टनर के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही हैरान करने वाला मामला जयपुर से सामने आया है.
यहां बॉयफ्रेंड के प्यार में पागल एक महिला ने अपने पति और बच्चों को छोड़ दिया. सारे रिश्ते तोड़कर वह अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी.
उसने सोचा था कि अपने प्यार के साथ नए रिश्ते की शुरुआत करेगी, अपना घर बसाएगी, लेकिन उसका सपना महज सपना ही रह गया. प्यार में उसे ऐसी मौत मिली जिसके बारे में आप सोच भी नहीं पाएंगे.
बिहार का एक परिवार अपने बेटी के लिए इंसाफ की गुहार लग रहा है. बेटी की याद में पिता, भाई और परिवार का हाल बेहाल है. उधर, महिला का पति और उसके दो बच्चे भी काफी परेशान हैं.
दरअसल, एक 26 साल की महिला का इतनी सफाई से मर्डर किया गया कि जयपुर की चित्रकूट पुलिस पहले इसे सुसाइड का मामला समझती रही. जांच भी हुआ और फिर केस भी बंद हो गया. फिर महिला के दो महीने बात कुछ ऐसा खुलास हुआ जिसने पूरे केस की शक्ल की बदल दी. आत्महत्या का मामला हत्या में तब्दील हो गया. अब पुलिस हत्या के केस दर्ज कर जांच कर रही है.
बिहार की रहने वाली थी महिला
मिली जानकारी के मुताबिक, जयपुर के चित्रकूट इलाके में अप्रेल महीने में एक महिला की मौत हुई थी. इसके बाद महिला के शव को किसी ने क्लेम नहीं किया. पुलिस ने भी सुसाइड का केस दर्ज कर लिया. जांच में पता चला कि मृतिका बिहार की रहने वाली प्रमिला नाम की महिला थी.
उसकी शादी असम में हुई थी और उसके दो बच्चे भी हैं. इसके बाद महिला के भाई से पुलिस को जानकारी मिली कि करीब एक साल पहले बिहार के रहने वाला एक शख्स प्रमिला को असम से भगा कर ले गया था.