Worldcup 2023 Semifinal: वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंचा भारत, न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया
World Cup Semifinal 2023: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज सेमीफाइनल का मुकाबला चल रहा था जहां मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वहीं विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की शतक के बदौलत भारत ने 4 विकेट गंवाकर 397 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। टीम के लिए विराट कोहली सबसे ज्यादा 117 रनों की पारी खेली। जबकि श्रेयस अय्यर ने 105 रन बनाए।
शुभमन गिल 80 और केएल राहुल 39 रन बनाकर नाबाद रहे। रोहित शर्मा ने 47 रनों की तूफानी पारी खेली। कीवी टीम के लिए टिम साउदी ने 100 रन देकर 3 विकेट झटके। दूसरी ओर 398 रनों के टारगेट के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 327 रन ही बना सकी और 70 रनों से भारत ने यह मैच जीत लिया।
न्यूजीलैंड के लिए डेरेल मिचेल ने 134 रनों की पारी खेली। जबकि कप्तान केन विलियमसन ने 69 और ग्लेन फिलिप्स ने 41 रन बनाए। भारतीय टीम के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 7 विकेट झटके।