Virat Kohli Test Captaincy: साउथ अफ्रीका से हार के बाद विराट कोहली ने छोड़ी टेस्ट टीम की कप्तानी 

 

साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज में 1-2 से हार के बाद विराट कोहली ने बड़ा फैसला लिया है. शनिवार शाम को विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी है. विराट कोहली ने ट्विटर पर एक संदेश जारी कर इसका ऐलान किया. विराट कोहली ने अपने संदेश में लिखा कि पिछले सात साल से लगातार कड़ी मेहनत और हर रोज टीम को सही दिशा में पहुंचाने की कोशिश रही. मैंने अपना काम पूरी ईमानदारी से किया और कोई भी कसर नहीं छोड़ी. लेकिन हर सफर का एक अंत होता है, मेरे लिए टेस्ट की कप्तानी को खत्म करने का यही सही वक्त है।


विराट कोहली ने यूएई में आयोजित टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था। लेकिन इसके बाद बेहद नाटकीय रूप से विराट को वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया और रोहित शर्मा को नया कप्तान नियुक्त कर दिया गया। ऐसे में अब उन्होंने टेस्ट कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया है।