Rohit Sharma Retirement: रोहित  शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा! टीम इंडिया को भंवर में छोड़ गए हिटमैन
                              
                              
                                  May 7, 2025, 20:06 IST 
                                 
                           Rohit Sharma Retirement: रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम को अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करना है। इसी बीच रोहित ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट किए गए फोटो पर लिखा सभी को हेलो मैं ये शेयर करना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। ये मेरे लिए गर्व की बात है की मैंने टेस्ट में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया। आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया। मैं वनडे में खेलता रहूंगा।
 
 सन्यास की बात आते ही पूरे क्रिकेट जगत में खलबली मच गई है। सभी लोग हक्के बक्के रह गए हैं। क्योंकि रोहित शर्मा अच्छे फॉर्म में चल रहे थे। ऐसे में सन्यास लेना उनके किसी भी फैन केलिए सदमें से कम नहीं है।