मिस्टर 360 डिग्री डिविलियर्स ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया सन्यास

 

साउथ अफ्रीका के स्‍टार बल्‍लेबाज एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में संन्‍यास लेने की घोषणा कर दी है. डिविलियर्स मौजूदा वक्‍त में आईपीएल और कई अन्‍य देशों की क्रिकेट लीग में खेलते हुए नजर आते रहे हैं. माना जा रहा है कि वो अब कभी एक बल्‍लेबाज के रूप में क्रिकेट के मैदान में नजर नहीं आएंगे. एबी डिविलियर्स ने साल आईपीएल 2018 के बाद अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया था. इसके बाद से ही उनके वापसी को लेकर कयास लगाए जा रहे थे. कई बार उन्‍होंने साउथ अफ्रीका के लिए वर्ल्‍ड कप खेलने की इच्‍छा भी जताई लेकिन बोर्ड के साथ आपसी समझ नहीं बन पाने के कारण ऐसा नहीं हो सका. 

उन्होंने एक बयान में कहा, 'यह असाधारण सफर रहा है लेकिन मैने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया है.' उन्होंने कहा, 'अपने बड़े भाइयों के साथ घर के अहाते में खेलने से लेकर अब तक मैने खेल का पूरा मजा लिया है. अब 37 साल की उम्र में लगता है कि लौ अब उतनी तेज नहीं रह गई है.'