India Asia Cup 2025 Squad Announcement: एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जानिए किस खिलाड़ी को मिली टीम में जगह

 

India Asia Cup 2025 Squad Announcement: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। मंगलवार (19 अगस्त) को चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने संयुक्त रूप से टीम का ऐलान किया। इस बार टी20 फॉर्मेट में होने वाले टूर्नामेंट के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तान और शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है।


टॉप ऑर्डर पर नए कॉम्बिनेशन की तैयारी

घोषित स्क्वॉड के अनुसार, अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन भारतीय पारी की शुरुआत करेंगे। वहीं तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा और चौथे नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव उतरेंगे। शुभमन गिल की बल्लेबाजी पोजीशन पर अब सबकी नज़रें टिकी रहेंगी।


विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी

टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर संजू सैमसन और जितेश शर्मा को शामिल किया गया है। जहां संजू पहली पसंद होंगे, वहीं जितेश को बैकअप विकल्प के तौर पर टीम में जगह दी गई है।


गेंदबाजी विभाग

तेज गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह के पास होगी। उनके साथ अर्शदीप सिंह और युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा भी शामिल किए गए हैं। इस बार प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज को टीम में जगह नहीं मिली।
स्पिन विभाग में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती पर भरोसा जताया गया है।

ऑलराउंडर्स की अहम भूमिका

हेड कोच गौतम गंभीर की सोच के मुताबिक टीम में ऑलराउंडर्स को तवज्जो दी गई है। स्क्वॉड में हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल को शामिल किया गया है, ताकि टीम को बैलेंस और मजबूती मिले।

भारत का Asia Cup 2025 स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह


स्टैंडबाय खिलाड़ी: प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल


बड़े नाम बाहर

इस बार चयनकर्ताओं ने कुछ बड़े नामों को मौका नहीं दिया। श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज और वॉशिंगटन सुंदर को स्क्वॉड से बाहर रखा गया है।