IND vs WI 4th T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा टी-20 मुकाबला आज, रोहित शर्मा के खेलने पर सस्पेंस

 

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। आज 6 अगस्त को सीरीज का चौथा (IND vs WI 4th T20) मुकाबला अमेरिका (America) में खेला जाना है। यह मैच फ्लोरिडा के लॉडरहिल में स्थित सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क में होगा। ऐसे में टीम इंडिया की निगाहें इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने पर रहेगी।

तो वहीं निकोलस पूरन की अगुवाई वाली टीम वेस्टइंडीज इस मैच को जीतकर सीरीज में बने रहना चाहेगी। भारत और वेस्टइंडीज के चौथे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के खेलने पर संशय बना हुआ है। दरअसल, तीसरे टी20 मुकाबले के दौरान कप्तान रोहित शर्मा की मांसपेशियों में ऐंठन के चलते पांच बॉल खेलकर ही रिटायर्ड हर्ट हो गए थे।  हालांकि, रोहित ने बाद में अपनी चोट को लेकर कहा था, ‘की मैं ठीक हूं। हमारे पास अगले गेम तक कुछ दिन हैं, उम्मीद है कि मैं पूरी तरह ठीक हो जाऊंगा।’


दोनों टीमें पहले भी अमेरिका में खेल चुकी हैं


वेस्टइंडीज और भारत के बीच 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच हुए हैं, जिसमें वेस्टइंडीज ने सात और भारत ने 15 मौकों पर जीत हासिल की है। और एक गेम का कोई नतीजा नहीं निकला है।  फ्लोरिडा के लॉडरहिल में दोनों टीमों के बीच चार टी20 मैच खेल गए हैं, जिसमें कैरेबियाई टीम सिर्फ एक बार जीती है। वहीं भारत ने दो मैच जीते और एक में कोई नतीजा नहीं निकला।


रोहित के खेलने पर सस्पेंस

आपको बता दें कि तीसरे टी-20 मुकाबले में 5 बॉल खेल कर रोहित शर्मा रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। उनके मांस पेशियों में दर्द की शिकायत थी। जिसके वजह से वह रिटायर हर्ट हुए, हालांकि बाद में रोहित शर्मा ने उस दर्द को ठीक बताते हुए कहा कि अगले मैच होने में कुछ दिन का समय है मैं पूरी तरह ठीक हो जाऊंगा। आज अगर रोहित शर्मा नहीं खेलते हैं तो मैच की कमान ऋषभ पंत के हाथों में होगी अर्थात रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में आज मैच में ऋषभ पंत कप्तानी करेंगे।


भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा (c), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (wk), हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान / रवि बिश्नोई / हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह

वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन:

ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (c), रोवमैन पॉवेल, शिमोन हेटमेयर, डेवोन थॉमस (wk), जेसन होल्डर, डोमिनिक ड्रेक्स / कीमो पॉल, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेद मैककॉय