मंगलवार को सतर्क रहे, न करें ये काम वरना होगा बड़ा नुकसान

 
हफ्ते के हर दिन के लिए कुछ न कुछ नियम बनाए गए हैं. उन नियमों का पालन जरूर करना चाहिए, वरना जिंदगी कई तरह के संकटों से घिर जाती है.   

वाराणसी- धर्म-शास्‍त्रों के अनुसार संकटमोचक हनुमान जी की पूजा-आराधना करने के लिए मंगलवार का दिन सर्वश्रेष्‍ठ होता है क्‍योंकि हफ्ते का यह दिन हनुमान जी को ही समर्पित है. धर्म-शास्‍त्रों, ज्‍योतिष आदि सभी में कहा गया है कि हफ्ते का जो दिन जिस भगवान को समर्पित हो उस दिन उसकी उपासना करने से वो भगवान जल्‍दी प्रसन्‍न होते हैं. इसके अलावा हर दिन के लिए कुछ न कुछ नियम भी बनाए गए हैं. जिनका पालन न करने से कई नुकसान होते हैं. साथ ही कुंडली में उससे संबंधित ग्रह भी अशुभ असर देने लगते हैं. 

मंगलवार को न करें ये काम..
मंगलवार को वो सभी काम करने से बचना चाहिए, तो हनुमान जी को नाराज कर सकते हैं या जिनके कारण मंगल ग्रह अशुभ असर डालता है. 

  1. - मंगलवार को धन का लेन-देन करने से बचें. खास कर ना तो उधार दें और ना ही उधार लें. ऐसा करने से धन का नुकसान होता है यानी कि उधार लिया है तो उसका बोझ बढ़ता ही जाएगा और दिया है तो वह पैसा डूब सकता है।
  2. - मंगलवार को नॉनवेज-शराब का सेवन बिल्‍कुल न करें. ऐसा करने से आर्थिक तंगी आते देर नहीं लगेगी।
  3. - मंगलवार को बाल और नाखून न काटें. यह भी धन हानि का कारण बनता है।
  4. मंगलवार को ब्रह्मचर्य का पालन करें क्‍योंकि इस दिन पैदा हुई संतान उग्र और घमंडी होती है।
  5. - मंगलवार को धारदार चीजें न खरीदें. ऐसा करने से जिंदगी में अशांति बढ़ती है. घर में झगड़े बढ़ते हैं। 
  6. - मंगलवार को पश्चिम, वायव्य और उत्तर दिशा में यात्रा करने से बचें. यदि यात्रा करना ही पड़े तो घर से निकलते समय गुड़ खाकर पानी पिएं, फिर यात्रा पर जाएं।