Sextortion: चाय पिलाकर महिला ने बनाया संबंध, अश्लील वीडियो किया रिकॉर्ड...
Sextortion: Woman had sex after giving her tea, recorded obscene video...
शहर में एक व्यापारी से सेक्सटॉर्शन का मामला सामने आया है। महिला ने पहले सोशल मीडिया के जरिये अपनी बीमारी और अन्य मजबूरी बताकर पैसे लिए। पैसे चुकाने के लिए अपने घर बुलाया।
वहां चाय में कुछ मिलाकर व्यापारी की पिला दिया। इससे वह बेहोश हो गए। महिला ने उनका अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो व्हाट्सएप पर भेजकर तीन लाख रुपये की मांग करने लगे।
महिला के साथ उसका एक पुरुष साथ भी वारदात में शामिल रहा। व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने महिला और उसके अज्ञात साथी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। व्यापारी ने उसके साथ हुई घटना की पूरी कहानी पुलिस को बताई। पढ़िये, व्यापारी के साथ हुए सेक्सटॉर्शन की दास्तां...
"मैं प्रार्थी थाना सिटी कोतवाली के अन्तर्गत कपड़े की दुकान करता हूँ। 15 जुलाई के आसपास मेरे फेसबुक मैंसेजर पर एक महिला का कॉल आया। उसने खुद को गुना की निवासी बताकर मुझसे यह कहते हुए तीन हजार रुपये मांगे की।
उसने कहा कि मैं आपको जानती हूँ। मेरा पति मुझे परेशान करता है। आप मेरी मदद कीजिए। इस महीने की गाङी की किस्त जमा करने तीन हजार रुपये दे देते, मैं ब्याज सहित लौटा दूंगी। मैंने बोला कि मैं बिना जान-पहचान वालों को पैसे नहीं देता।
फिर भी वह बार-बार कॉल कर वह बोली कि मैं तीन हजार के लिये आपसे झूठ नहीं बोलूंगी। इस पर मैंने ये सोचकर कि तीन हजार रुपये ज्यादा बड़ी रकम नहीं है।
मैंने मदद के नाम पर उसे नगद दे दिये। इसके 5-6 दिन बाद वह फिर फोन पर बोलती है कि मेरी तबीयत बहुत ज्यादा खराब है। दवाई के लिये पैसे चाहिये और मुझे विश्वास दिलाने हॉस्पिटल का पर्चा 26 जुलाई को मेरे फेसबुक मैंसेजर पर भेजा, जिसका मैंने तुरंत स्क्रीन शार्ट ले लिया।
पर्चे पर मरीज का नाम लिखा था। मानवतावश मैंने फिर उसे दवाई के लिये ढाई हजार रुपये नगद गोपाल मंदिर के गेट पर दे दिये। पैसे लेकर वह बोली कि 1 अगस्त को मेरी किटी खुलेगी, तो आपके सारे पैसे ब्याज सहित लौटा दूंगी।
जब एक अगस्त को मैंने पैसे मांगे, तो बोली कि हमारी किटी में एक मेंबर की डेथ हो गई है। इस कारण पैसे बाद में मिलेंगे। इस तरह 26 जुलाई तक लड़की ने मेरे साथ धोखाधङी कर 5500 रुपये वसूल लिये थे।
फिर 5 अगस्त शनिवार को सुबह करीब 8:45 बजे महिला के नंबर से मेरे मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल आना शुरु हुए। महिला बोली कि मेरी तबीयत खराब है। मैं नहीं आ पाउंगी, तुम कस्तूरबा नगर में मेरी सहेली के घर आकर पैसे ले जाओ। मैं कस्तूरबा नगर के कोने पर पहुंचा तो महिला खुद वहां आ गई। मैंने उससे कहा कि पैसे यहीं दे दो तो बोलीं कि घर पर रखे हैं घर चलो।
फिर वह मुझे अपने घर कस्तूरबा नगर ले गयी। वहां मुझे एक मकान के पोर्च में बैठा कर चाय पिलाई। चाय पीने के बाद मेरा सिर चकराने लगा, तो बोली अंदर आकर बैठ जाओ। उसके बाद मेरे साथ अश्लील हरकतें करने लगी और संबंध बनाये। मैं कुछ समझ नहीं पाया कि क्या हो रहा है । मुझे उधार के पैसे भी वापस नहीं दिये। थोङी देर बाद मैं अपने घर वापस आ गया।
मोबाइल पर भेजा अश्लील वीडियो
इसके बाद 22 अगस्त को मैं घर पर था। तब दोपहर में करीब 2:30 बजे के आसपास मेरे मोबाइल पर किसी युवक का फोन आया। उसने अपना नाम नहीं बताया। वह सीधे बोला कि मेरे पास आपकी वीडियो है मैंने आपको व्हाटसअप कर दी है, देखो।
मैंने अपना व्हाटसअप ओपन किया वीडियो थोङा ही देख पाया जिसमें महिला मेरे साथ दिखी। तब तक सेंडर ने उसे डिलीट कर दिया। मैं उस वीडियो को ठीक से देख भी नहीं पाया, लेकिन मुझे समझ में आ गया कि मेरे साथ सेक्सटोर्शन वाली साजिश हो गई है। मैं बुरी तरह घबरा गया।
फिर 22 अगस्त को ही शाम करीब 4 बजे महिला का फोन आया कि किसी ने अपना वीडियो बना लिया है और वह पैसे की डिमांड कर रहा है। मैं उसकी बातों से समझ गया कि सब कुछ इसी का किया धरा है और ये लोगों को ब्लैकमेल करने वाले गिरोह के लोग हैं।
महिला ने धमकाना शुरू किया
"महिला ने मुझे धमकाया कि पैसे देना पड़ेंगे, नहीं तो तुम बहुत बड़ी परेशानी में आ जाओगे। मैं तुम्हे देख लूंगी। 23 अगस्त को वापस फोन करके महिला ने पैसों की व्यवस्था करने का दबाव डाला।
वह बोली कि होशियारी मत दिखाना, नहीं तो बर्बाद कर दूंगी। यह लोग ज्यादातर काल व्हाटसअप से ही करते हैं ताकि मैं काल रिकार्डिंग ना कर सकूं। इसके बावजूद भी मैंने दूसरे मोबाइल से इन लोगों की कॉल की वीडियो रिकार्डिंग की है, जिसे मैं सबूत के तौर पर जमा करना चाहूंगा।
24 अगस्त को करीब 1:42 बजे फिर फोन आया। पहले महिला ने मुझसे बात की फिर उक्त युवक से बात करायी और मुझसे तीन लाख रुपये।की मांग की और पैसे न देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। उस वक्त भी मैं अपनी दुकान पर था।
27 अगस्त शाम को 5.15 बजे भी महिला का फोन आया और पैसों की डिमांड की। महिला और उसके साथी युवक ने एक राय होकर मुझसे पैसे ऐंठने के लिये साजिश रचकर धोखे से चाय में कुछ पिला कर मेरा अश्लील वीडियो बना लिया है, जो उनके कब्जे में है।
अब उक्त वीडियो डिलीट करने के बदले में मुझसे तीन लाख रुपये की मांग कर रहे हैं और पैसे न मिलने पर वीडियो वायरल कर बदनामी करने और मुझ पर केस बनवाने की धमकी दे रहे हैं। इससे मैं अत्यंत परेशान हूं। महिला द्वारा जो मुझे व्हाटसअप कॉल, चैटिंग, फेसबुक, मैसेंजर पर कॉल और चैटिंग की जाती थी, वह सबूत मिटाने के उद्धेश्य से महिला द्वारा डिलीट कर दी जाती थी। मेरे साथ हुए सम्पूर्ण घटना क्रम के बारे में मैंने अपनी पत्नी को भी बताया।
अतः रिपोर्ट दर्ज कर इन लोगों पर कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें।" व्यापारी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने महिला और उसके अज्ञात साथी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उन पर धोखाधड़ी, ब्लैकमेल सहित अन्य धाराओं में FIR दर्ज की गई है। पुलिस अपनी आगामी जांच कर रही है।