आम जनता की बल्ले-बल्ले! दाल के भाव में भारी गिरावट, झोला भर-भर के खरीद रहे लोग… आप भी करें जल्द ख़रीदारी, नहीं तो बढ़ जाएगा दाम

Bat-bat of the general public! Heavy fall in the price of pulses, people are buying bags full of bags… otherwise the price will increase

 

स्थानीय दाल चावल बाजार में सोमवार को मसूर की दाल 50 रुपये और तुअर (अरहर) की दाल के भाव में 200 रुपये प्रति क्विंटल की कमी शुक्रवार की तुलना में हुई।

संयोगिता गंज अनाज मंडी में अमावस्या होने से अवकाश रहा।

 

 

दलहन

चना (कांटा) 4900 से 4950,

मसूर 5700 से 5750,

तुअर (अरहर) निमाड़ी (नई) 7000 से 7700, तुअर सफेद (महाराष्ट्र) 7700 से 8100, तुअर (कर्नाटक) 7900 से 8100,

मूंग 7000 से 8100, मूंग हल्की 6700 से 7300,

उड़द 7000 से 7500, हल्का उड़द 3000 से 4000 रुपये प्रति क्विंटल।

दाल

तुअर (अरहर) दाल सवा नंबर 9400 से 9500

तुअर दाल फूल 9900 से 10100,

तुअर दाल बोल्ड 10400 से 11200,

आयातित तुअर दाल 8600 से 8700,

चना दाल 6100 से 6600,

मसूर दाल 7350 से 7650,

मूंग दाल 9650 से 9950,

मूंग मोगर 10050 से 10350,

उड़द दाल 8700 से 9000,

उड़द मोगर 9300 से 9600 रुपये प्रति क्विंटल।

चावल

बासमती (921) 11000 से 12000,

तिबार 9000 से 9500,

दुबार 8000 से 8500,

मिनी दुबार 7000 से 7500,

मोगरा 4000 से 6000,

बासमती सैला 7500 से 9500,

कालीमूंछ 8000 से 8500

राजभोग 7000 से 7500,

दूबराज 4000 से 4500,

परमल 2500 से 2700,

हंसा सैला 2600 से 2800,

हंसा सफेद 2400 से 2500,

पोहा 3800 से 4200 रुपये प्रति क्विंटल।