नजीराबाद मे युवा उत्थान समिति ने मनाई नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती
Jan 23, 2023, 18:42 IST
नजीराबाद। आज सोमवार को युवा उत्थान समिति एंव समस्त ग्रामबासी नजीराबाद द्वारा नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पंचायत भवन के सामुदायिक भवन मे मनाई गयी।
जिसमे उपस्थित सभी वरिष्ठजनों द्वारा नेताजी सुभाषचंद्र बोस की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर नजीराबाद के सरपंच नर्वदा प्रसाद अहिरवार, जनपद सदस्य कैलाश अहिरवार, सरपंच दयाल पलैया,बजरंगदल टीम दीनबंधु माहेश्वरी, मांगीलाल गौर,कढैया कला सरपंच पुत्र गोपाल गिरी,अर्जुन गुर्जर,यशवंत अहिरवार, राजेश प्रजापति, सर्जन गुर्जर, सुरेश मालवीय,युवा उत्थान समिति के ब्रजेन्द्र कुशवाह, सूरज श्रीबास, देवेन्द्र कुशवाह, हिमांशु दिवेदी,पत्रकार दिनेश देवडा़, अमृत लाल सेन समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।