सरकार ने मौज करदी, शादीशुदा लोगों को हर महीने मिलेंगे 4900 रुपये, जाने पूरी डिटेल्स...

Which post is best for girls in post office?

Which scheme is best for girl child?

What is the interest of 1 lakh in post office?

Which is the best fixed deposit for girl child?

post office scheme to double the money

post office scheme for girl child calculator

post office monthly incomescheme

bestscheme for girl child inpost office

sukanya samriddhi account

post office interest rates table 2022

 

The government has fun, married people will get Rs 4900 every month, know the full details...

Post Office scheme: अगर आप शादीशुदा हैं तो पोस्ट ऑफिस की नई स्कीम आपके लिए बेहद खास होने वाली है। आप इस स्कीम में पैसा लगाकर आसानी से हर महीने अच्छा रिटर्न हासिल कर सकते हैं। अब तक हजारों लोगों ने पोस्ट ऑफिस की स्कीम का फायदा उठाया है।

 

 


पोस्ट ऑफिस शादीशुदा (Married Scheme) लोगों के लिए खास स्कीम लाया है। जिसके बाद आपको पैसे की टेंशन नहीं होगी। क्योंकि पोस्ट ऑफिस (Post Office) की इस स्कीम से जुड़ने के बाद मंथली इंकम के हकदार बन जाते हैं। साथ ही इसमें आप बहुत छोटे निवेश (Investment) से भी जुड़ सकते हैं।

 



 

 

 

पोस्ट ऑफिस की एमआईएस (MIS) स्कीम खासकर शादीशुदा लोगों (married people) के लिए बनाई है। यही नहीं इसका मैय्योरिटी पीरियड (maturity period) भी बहुत कम है। इस स्कीम की एक और खास खूबी है इसमें पति और पत्नी (husband and wife) दोनों मिलकर भी ज्वाइंट अकाउंट (joint account) खुलवा सकते हैं।

केवल 5 साल के बाद आपकी पॅालिसी मैय्चोर (joint account) भी हो जाती है। इसके बाद आप अपनी कुल रकम भी निकाल सकते हैं। साथ ही पोस्ट ऑफिस (post office) की सभी स्कीमों में पैसा 100 फीसदी सेफ भी रहता है।

इस स्कीम में 6.6 प्रतिशत मिलती है ब्याज दर


पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (Monthly Income Scheme) में सिंगल अकाउंट से अधिकतम 4 लाख 50 हजार रुपये का निवेश (post office investment) कर सकते हैं। अगर पति-पत्नी ज्वॉइंट अकाउंट (husband and wife joint account) ओपन कराते हैं तो इसमें अधिकतम 9 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं।


इस स्कीम के तहत आपको फिलहाल 6.6 फीसदी की ब्याज दर (post office interest rate) मिलेगी। वहीं इसमें किया गया  आपका निवेश पांच साल बाद मैच्योर होता है। जिसे आप दो बार 5 साल के लिए आगे बढ़ा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में एडल्ट या माइनर के नाम से अकाउंट ओपन करवा सकते हैं।


हर महीने आएंगे करीब पांच हजार रुपये

पोस्ट ऑफिस की स्कीम में अगर पति-पत्नी ज्वॉइंट अकाउंट (husband and wife joint account) में 9 लाख रुपये जमा करते हैं तो इस पर 6.6 फीसदी की दर से सालाना 59400 रुपये का ब्याज मिलता है।  इसे 12 महीने में बांटे तो हर महीने 4950 रुपये की कमाई आपको होगी। 


वहीं अगर आप इस अकाउंट को प्री-मैच्योर कराते हैं तो तीन साल पर डिपॉजिट अमाउंट (deposit amount) का 2 फीसदी काटकर वापस किया जाता है। वहीं तीन साल बाद केवल एक प्रतिशत रकम काट कर वापस दी जाती है।

इसलिए मंथली इंकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme) हर तरह से खाता धारक को प्रोफिट (profit to account holder) की गारंटी मिलती हैसाथ ही इस पर शेर बाजार के उतार-चढ़ाव का इस पर कोई फर्क नहीं पड़ता। अब तक इस स्कीम में हजारों लोगों ने अपना निवेश किया है।