एक बार फिर सातवें आसमान से नीचे आ गए सरिये के भाव, जाने नए रेट
What is the price of steel kg?
What is the rate of iron per kg in India today?
What is the price of 12mm rod in India?
Which Saria is best for home?
4 sutsaria pricetoday
saria pricetoday in up 2022
saria rate today lucknow
10 mmsaria rate today
tatasaria pricetoday in up
4 sutsaria pricetoday up
Once again the prices of the bars have come down from the seventh sky, know the new rates
Saria Rate Today: करीब डेढ़ महीने तक लगातार चढ़ने के बाद एक बार फिर से सरिया के भाव (Saria Rate) में गिरावट आने लगी है। अपना घर बनवाने का सपना देख रहे लोगों के लिए यह एक अच्छी खबर है।
घर की मजबूती के लिए सरिया सबसे जरूरी सामग्री है, और इसके भाव कम होने से घर बनवाने की लागत (House Construction Cost) में भी गिरावट आएगी।
पिछले दो सप्ताह के दौरान देश के विभिन्न शहरों में सरिया के भाव में 4,500 रुपये प्रति टन तक की गिरावट आई है।
इस कारण कम होने लग गए भाव
भवन निर्माण सामग्रियों की कीमतें (Building Materials Prices) इस साल के मार्च-अप्रैल महीने के दौरान अपने उच्च स्तर पर पहुंच गई थीं। उसके बाद सरिया, सीमेंट जैसी सामग्रियों की कीमतों में तेजी से नरमी आई थी।
खासकर सरिया के रेट जून महीने के पहले सप्ताह लगातार कम हुए थे। सरिया के मामले में तो भाव करीब-करीब आधे हो गए थे। हालांकि इसके बाद जून महीने में मानसून की आहट पाते ही फिर से इनके दाम तेजी से बढ़ने लग गए थे।
पिछले डेढ़ महीने के दौरान तो लगभग हर सप्ताह सरिया का रेट करीब 1000 रुपये ऊपर चढ़ा था। अभी देश के लगभग हर हिस्से में बढ़िया बारिश हो रही है, जिस कारण निर्माण संबंधी गतिविधियां सुस्त पड़ी हैं।
इसका असर सरिया समेत अन्य सामग्रियों की डिमांड पर हुआ है। डिमांड में कमी आने से एक बार फिर इनके भाव नरम पड़ने लग गए हैं।