कोरोना उत्पत्ति की जांच से चीन के इनकार के बाद WHO ने दुनिया से मांगी मदद

 

चीन की ओर से कड़ा रवैया दिखाए जाने के बाद अब विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वायरस की उत्पत्ति का पता लगाने और लैब ऑडिट के लिए दुनिया की मदद मांगी है. वैश्विक संस्था ने अमेरिका, ब्रिटेन समेत अन्य विकसित व विकासशील देशों से एकजुट होने की अपील की है.

कोरोना का पहला मामला चीन के वुहान में सामने आया था. इसके बाद यह पूरे विश्व में महामारी के रूप में फैल गया. दुनियाभर के देश वायरस की उत्पत्ति का पता लगाने के लिए लंबे समय से मांग कर रहे थे, लेकिन चीन के दबाव में पहले तो डब्ल्यूएचओ इस मामले में नरम रुख अपनाता रहा.

वैश्विक दबाव बढ़ने के बाद डब्ल्यूएचओ ने जब इसको लेकर एक योजना पेश की तो चीन ने अपनी सीमाओं में लैब के ऑडिट और किसी तरह की जांच से साफ इनकार कर दिया. चीन के इस अड़ियल रवैये के बाद डब्ल्यूएचओ के प्रवक्ता तारिक जेसारविक ने कहा, यह कोई राजनीति या आरोप प्रत्यारोप का मामला नहीं है.