पुलिसकर्मियों को मिला फर्स्ट ऐड का प्रशिक्षण

 


बीकानेरराजस्थान। लखनऊ से आई एंबुलेंस 108 की इमरजेंसी टीम ने मंगलवार को बीकानेर पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों को फर्स्ट ऐड का प्रशिक्षण दिया। एंबुलेंस 108 टीम के इमरजेंसी मेडिकल लर्निंग सेंटर उत्तर प्रदेश के हेड डॉ दाऊद हूशामी ने पुलिस कर्मियों को सड़क दुर्घटना, कार्डियक अटैक जैसी आपातकालीन स्थिति में कैसे किसी की जान बचाई जा सकती है, इसकी ट्रेनिंग करवाई।


प्रशिक्षण में शामिल:


 सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति के खून को कैसे रोका जाए और प्राथमिक उपचार कैसे दिया जाए।
 कार्डियक अटैक के लक्षणों को कैसे पहचाना जाए और सीपीआर कैसे दिया जाए।


डॉ दाऊद हूशामी ने बताया किसी भी आपातकालीन स्थिति में, चाहे वह सड़क दुर्घटना हो या कार्डियक अटैक, समय पर सही प्राथमिक उपचार मिलने से किसी की जान बचाई जा सकती है। पुलिसकर्मी अक्सर ऐसी स्थितियों में सबसे पहले पहुंचने वाले होते हैं, इसलिए उन्हें फर्स्ट ऐड का प्रशिक्षण दिया जाना बहुत जरूरी है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल:


 * एसपी ऑपरेशन अनिल कुमार यादव
 * सीएमओ डॉ युगल राय किशोर
 * विनीत कुमार पाठक
 * एंबुलेंस 108 की टीम
 * तमाम पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी


यह प्रशिक्षण पुलिसकर्मियों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा और उन्हें किसी भी आपातकालीन स्थिति में लोगों की जान बचाने में मदद करेगा।