LPG Gas Cylinder Price: महंगाई की मार झेल रही जनता को सरकार ने दी बड़ी राहत! अब एक सिलेंडर के लिए देने होंगे इतने रुपए...
LPG Gas Cylinder Price: The government gave big relief to the people suffering from inflation! Now you will have to pay this much money for one cylinder...
गरीबों का जीवन आसान बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से अनेक सुविधाएं दी जा रही हैं।
मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए हमेशा प्रयासरत रही है। लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाड़ली बहना योजना तथा कन्या विवाह-निकाह योजना से महिलाओं का सशक्तिकरण हुआ है।
नगर निगम रीवा टाउनहाल में जनसम्पर्क एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने दीनदयाल रसोई योजना के तृतीय चरण का शुभारंभ किया।
मंत्री शुक्ल ने कहा कि शहर में तीन स्थानों पर संचालित दीनदयाल रसोई है में अब केवल 5 रुपए देकर लोग भोजन कर सकेंगे।
मंत्री शुक्ल ने शहरी क्षेत्र के 192 आवासहीनों को आवासीय भूमि के पट्टे वितरित किए।
उन्होंने कहा कि हितग्राहियों को पक्का आवास बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना से राशि भी दी जाएगी। जो परिवार छूट गए हैं उनका भी सर्वे किया जा रहा है।
नगर निगम की बाणसागर कॉलोनी तथा उद्योग विहार के पास बसे गरीब परिवारों को भी 10 दिन में आवासीय पट्टे प्रदान कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि धारणाधिकार योजना से पात्र परिवारों को मात्र एक हजार रुपए जमा कराकर एक लाख रुपए की आवासीय जमीन दी जा रही है।
मंत्री शुक्ल ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों की चिंता करने वाली सरकार है। सितम्बर माह में एक किलोवाट तक बिजली की खपत करने वाले सभी परिवारों के बिजली बिल जीरो आएंगे। उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों को 450 रुपए में गैस सिलेण्डर दिया जाएगा।
मंत्री शुक्ल ने कहा कि रीवा में जल्द ही 30 करोड़ रुपए की लागत से आईटी पार्क की स्थापना की जाएगी।
कार्यक्रम में नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी एवं हितग्राही उपस्थित थे। समारोह में भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया।
Disclamer
लाइव भारत न्यूज़ एक वैबसाइट पोर्टल है । लाइव भारत न्यूज वैबसाइट पोर्टल लोकल खबरों के साथ-साथ राजनीति, अपराध, मनोरंजन, व्यापार और खेल के तमाम खबरों को दिखाता है।
हम प्रत्येक खबरों को सच्चाई के साथ आपके सामने प्रस्तुत करते हैं।
हमारा उद्देश्य यह है कि हम आपके क्षेत्र से जुड़े हर मुद्दों को अपने चैनल के माध्यम से दिखाएं और उसपर तत्परता से कार्यवाही करवाएं।
About website portal:
Live Bharat News is a Hindi news website porta. Live Bharat News website porta shows all the news of politics, crime, entertainment, business and sports along with local news.
We present each and every news to you with the truth. Our aim is to show every issue related to your area through our website porta and get prompt action taken on it.