Desh News: बिहार में बारिश तो हरियाणा-पंजाब से UP तक कोल्ड डे का अलर्ट, जानें दिल्ली समेत देशभर का मौसम
उत्तर भारत में ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी है. घने कोहरे की वजह से हर दिन उड़ानें रद्द हो रही हैं और ट्रेनें लेट चल रही हैं.
Jan 18, 2024, 12:04 IST
Desh News: बिहार में बारिश तो हरियाणा-पंजाब से UP तक कोल्ड डे का अलर्ट, जानें दिल्ली समेत देशभर का मौसम
उत्तर भारत में ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी है. घने कोहरे की वजह से हर दिन उड़ानें रद्द हो रही हैं और ट्रेनें लेट चल रही हैं.
मौसम विभाग ने पंजाब और हरियाणा में सर्दी का रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं देश के पूर्वी राज्यों में शीतकालीन बारिश के आसार जताए गए हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, बांग्लादेश के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण औसत स्तर से 3.1 किमी ऊपर तक फैला हुआ है।
वहीं एक अन्य चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 1.5 और 3.1 किमी के बीच के क्षेत्र पर है. इसके अलावा एक ट्रफ रेखा उत्तरी आंतरिक कर्नाटक से निचले स्तर पर पूर्वी विदर्भ तक फैली हुई है. इन्हीं कारणों से मौसमी गतिविधियों में बदलाव देखने को मिल रहा है।