School Holiday in October 2022: अक्टूबर में छुट्टी ही छुट्टी, खबर देख बनाएं टूर की प्लानिंग

School Holiday in October 2022: Holiday in October, make tour planning after seeing the news

 

UP School Holiday Calendar 2022: उत्तर-प्रदेश सरकार की ओर से वर्ष 2022 के लिए शैक्षणिक कैलेंडर पहले ही जारी कर दिया गया था।  प्रदेश के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों के लिए वर्ष 2022 में सभी छुट्टियों की डिटेल्स दी गयी थी।

 

 

सरकारी विभागों की वेबसाइट पर शासन की ओर से जारी किए गए अवकाश की पूरी लिस्‍ट उपलब्‍ध है जिसके अनुसार अक्टूबर में कुल 11 छुट्टियां दी गईं हैं। 

 

 सस्ता हुआ सरसों तेल और रिफाइयन, कीमतों में आई भारी गिरावट, जानिए आज का भाव!  

अक्टूबर महीने में लंबी छुट्टियां आने वाली हैं।  इस महीने कई बड़े त्यौहार पड़ेगे, जिससे स्‍कूलों में  छुट्टियां रहेंगी। सिंतबर का महीना अब लगभग समाप्त होने जा रही है और अक्टूबर का महीना जल्द शुरू हो जाएगा। 

 

 

बड़ी खुशखबरी! राशन कार्ड धारकों को मुफ्त में मिलेगा राशन, खाद्य सचिव ने दी अहम जानकारी

 अगले महीने में कितने दिन छुट्टियां रहेंगी।  सभी बच्चों के लिए बड़ी खुशखबरी है छुट्टियां का भरमार अक्टूबर महीने में होने जा रहा है  October के महीने में कितने दिन स्कूल बंद रहेगा। 

 

उसके बारे में जानकारी देंगे। बच्चों के अभिवाक उनकी छुट्टी के अनुसार ही बहार जाने के प्लान या घर के कामो को व्यवस्थित करते है। बच्चों के मन में स्कूल की छुट्टी को लेकर बड़ी उत्सुकता रहती है। आज वो उत्सुकता को पूरा कर रहे आइए जानते है। 

स्कूल शिक्षा विभाग ने दशहरा और दीपावली को लेकर जो अवकाश की तिथि घोषित की है, उसमें (Dussehra 2022 Holidays) 3 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक यानी चार दिन दशहरे का अवकाश दिया गया है। 

Aganwadi bharti 2022: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एवं कई पदों पर निकली बम्पर भर्ती, जल्द करें आवेदन!

वहीं दीपावली (Diwali 2022 Holidays) का अवकाश 22 अक्टूबर से 27 अक्टूबर यानी छह दिन रहेगा। 


 

सोने के दाम में भारी गिरावट, जानिए क्या है सोने का आज का रेट!

दशहरा और दीपावली के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग अपने गृह नगर जाते हैं। इसलिए स्कूलों में उपस्थिति कम होती है। कई लोगों को स्कूल में अवकाश न होने की वजह से गृह नगर जाने में समस्या होती है। इसलिए सरकार ने दशहरा और दीपावली पर पर्याप्त अवकाश घोषित किया है। 

छुट्टियों के बीच तिमाही परीक्षाएं

लोक शिक्षण संचालनालय ने कक्षा नवमीं से बारहवीं तक की तिमाही परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। 

ये परीक्षाएं दशहरा और दीपावली की छुट्टियों के बीच कराई जाएंगी। 

 कक्षा नवमीं और दसवीं की परीक्षाएं जहां 7 अक्टूबर से शुरू होकर 15 अक्टूबर तक चलेंगी। 

वहीं ग्यारहवीं और बारहवीं का पेपर 7 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक होगा। 

​सेंट्रल रेलवे में निकली टीचर के इतने पदों पर भर्ती, इस दिन होगा इंटरव्यू

ये है सरकारी छुट्टियों की लिस्ट-

गांधी जयंती- 02 अक्‍टूबर

महाअष्‍टमी- 03 अक्‍टूबर

महानवमी- 04 अक्‍टूबर

दशहरा विजयादशमी- 05 अक्‍टूबर

ईद ए मिलाद महर्षि बाल्‍मिकी जयंती- 09 अक्‍टूबर

नकर चतुर्दशी – 23 अक्टूबर

दीपावली- 24 अक्टूबर

गोवर्धन पूजा- 26 अक्‍टूबर

भइयादूज- 27 अक्‍टूबर

छठ पूजा पर्व – 30 अक्‍टूबर

सरदार बल्‍लभ भाई पटेल – 31 अक्‍टूबर

सस्ता हुआ सरसों तेल और रिफाइयन, कीमतों में आई भारी गिरावट, जानिए आज का भाव!

Today Edible Oil Price:  विदेशी बाजारों में गिरावट के रुख के बीच दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में सोमवार को सरसों तेल और सोयाबीन तिलहन के दाम में गिरावट आई जबकि कच्चा पामतेल कीमतों में सुधार आया।

बाकी तेल-तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर ही बंद हुए। बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में लगभग 2.25 प्रतिशत की गिरावट थी जबकि शिकॉगो एक्सचेंज लगभग एक प्रतिशत कमजोर रहा।

सूत्रों ने कहा कि विदेशों में गिरावट के रुख के बावजूद देश के तेल-तिलहन बाजारों में कच्चा पामतेल (सीपीओ), सोयाबीन और सूरजमुखी तेल के दाम में कोई कमी नहीं आई है।

देश में सोयाबीन डीगम और सूरजमुखी तेल के शुल्कमुक्त आयात की छूट दिये जाने के बाद से विदेशों में सूरजमुखी के भाव लगभग 400 डॉलर टूट चुके हैं पर इसका कोई असर स्थानीय बाजारों पर नहीं दिख रहा है।

इसका मुख्य कारण एक सीमा में (लगभग 20-20 लाख टन प्रति वर्ष- दो साल के लिए) शुल्कमुक्त आयात की छूट दिये जाने के बाद तेल आपूर्ति का कम होना (शॉर्ट सप्लाई) है। यानी शुल्कमुक्त आयात के इतर आयात का लगभग रुक जाना है।

सूत्रों ने कहा कि देश में सूरजमुखी और सोयाबीन डीगम की प्रतिमाह लगभग 2.50 लाख टन खाद्य तेल की मांग है। सरकार ने 20 लाख टन सूरजमुखी का शुल्कमुक्त आयात पूरे साल में करने की छूट दी है और यह छूट केवल उपभोक्ताओं के बीच वितरण करने वाली खाद्य तेल प्रसंस्करण कंपनियों को ही है।

यानी हर माह करीब 1.65 लाख टन के बराबर ही खाद्य तेल का आयात किया जा सकेगा। इससे खाद्य तेलों की मांग, आपूर्ति के मुकाबले अधिक हो जाती है और इससे अलग जो आयात होगा, उसपर सात रुपये प्रति किलो का शुल्क अदा करना होगा।

बाजार भाव सस्ते तेल के हिसाब से तय होगा तो शुल्क अदायगी के साथ अधिक लागत वाले तेल पर भी इस कम कीमत का दबाव आयेगा।

ऐसे में आयातक आगे के सौदों को खरीदने से बच रहे हैं। जिसके कारण बाजार में हल्के खाद्य तेलों की आपूर्ति घट गई है और इससे कीमतें जस की तस बनी हुई हैं।

 

सूत्रों ने कहा कि सरकार के 20 लाख टन खाद्य तेल के साल में शुल्कमुक्त आयात करने की सीमा होने से बाकी आयातक नये सौदे नहीं खरीद रहे। जिससे कीमतों में गिरावट आने के बजाय कीमतें जहां थीं, वहीं बनी हुई हैं।

उल्टे सरकार को सात रुपये प्रति किलो के हिसाब से आयात शुल्क राजस्व की हानि हो रही है। सूत्रों ने कहा कि या तो सरकार आयात की सीमा हटा दे या फिर पहले की तरह पांच प्रतिशत का शुल्क लगा दे।

अगर पांच प्रतिशत शुल्क के साथ पहले की तरह आयात हो रहा होता, तो संभवत: सूरजमुखी तेल की कीमतों में भारी गिरावट आई होती।

सूत्रों ने कहा कि सरकार के इस फैसले से उपभोक्ताओं को सूरजमुखी रिफाइंड तेल खरीदने में जो सात रुपये का लाभ मिलने की परिकल्पना की गई थी, लेकिन उसकी जगह उन्हें इस खाद्य तेल के लिए लगभग 40 रुपये अधिक कीमत अदा करना पड़ रही है।

सूत्रों ने कहा कि सरकार को तत्काल इस फैसले के बारे में पुनर्विचार करना चाहिये और समुचित कदम उठाना चाहिये। मांग प्रभावित होने से सरसों तेल और सोयाबीन तिलहन की कीमतों में गिरावट आई।

जबकि साधारण मांग के कारण सीपीओ में सुधार आया। सरसों तिलहन, मूंगफली तेल-तिलहन, सोयाबीन तेल, पामोलीन और बिनौला तेल के भाव पूर्वस्तर पर बंद हुए।

सोमवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे-

सरसों तिलहन – 6,720-6,770 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली -7,170-7235 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 16,750 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल 2,745 – 2,935 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 13,450 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,135-2,225 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,165-2,280 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,000-19,500 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 12,400 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 8,450 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,150 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,200 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 9,200 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 5,375-5,475 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज 5,325- 5,425 रुपये प्रति क्विंटल। 50 रुपये तेज

मक्का खल (सरिस्का) 4,010 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,250 रुपये प्रति क्विंटल।

Flipkart पर शुरू होने जा रही है बिग बिलियन डे सेल, मोबाइल से लेकर इन चीजों पर मिलेगा 80%  तक डिस्काउंट!

 ई-कॉमर्स साइट Flipkart जल्द ही अपनी साल की सबसे बड़ी सेल Big Billion Days Sale 2022 लेकर आ रही है। फेस्टिव सीजन नजदीक है और मौके को बेहतरीन बनाने के लिए फ्लिपकार्ट सेल की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

हालांकि अभी तारीखों का खुलासा होना बाकी है, लेकिन ई-कॉमर्स कंपनी का कहना है कि यह जल्द ही शुरू होगी। सेल की तारीखों की अंतिम घोषणा से पहले फ्लिपकार्ट ने मोबाइल, टैबलेट, लैपटॉप, ऑडियो एक्सेसरीज, टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर कुछ बेहतरीन डील्स का खुलासा किया है।

यहां हम आपको फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल के बारे में बता रहे हैं।



डील को और भी ज्यादा शानदार बनाने के लिए फ्लिपकार्ट ने कई प्रोडक्ट्स पर खास ऑफर लाने के लिए एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक समेत कई बैंकों के साथ साझेदारी की है। ये सेल के दौरान 10 प्रतिशत तक इंस्टेंट डिस्काउंट प्रदान करेंगे।

इसके अलावा अपने पेटीएम अकाउंट से पेमेंट करते हुए आपको कैशबैक भी मिलेगा। कैशबैक के लिए फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ऑफर पर इंस्टेंट क्रेडिट के लिए Flipkart Pay लेटर इस्तेमाल कर सकते हैं।



फिल्पकार्ट बिग बिलियन डेज सेल


स्मार्टफोन

सेल के लिए फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के अनुसार, Realme, Poco और वीवो समेत अन्य बड़े स्मार्टफोन पर डिस्काउंट शामिल है। सैमसंग अपने स्मार्टफोन को कम कीमत में पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Apple iPhones को भी सेल के दौरान नए और किफायती दामों में खरीद सकते हैं। हम आमतौर पर फ्लिपकार्ट को इन प्रीमियम iPhone पर पैसे बचाने वाले डील्स के साथ देखते हैं।

आगामी बिग बिलियन डेज में iPhone 14 के लॉन्च के बाद और ज्यादा शानदार ऑफर मिलने की उम्मीद है। हालांकि अभी तक किसी खास मॉडल के बारे में जानकारी नहीं दी गई है जो कि सेल के दौरान उपलब्ध होंगे।

इन फोन्स पर मिलेगा जबरदस्त डिस्काउंट


 

Flipkart ने काफी पहले ही साल की सबसे बड़ी और इस महीने शुरू होने वाली मोबाइल फोन सेल का ऐलान कर दिया है। सेल के दौरान Realme C33, POCO M5, OPPO Reno 8 Pro, Pixel 6a, Samsung S22 Plus 5G और Nothing Phone 1 पर डिस्काउंट मिलेगा।

वहीं, सेल के दौरान iPhone 11, iPhone 12, iPhone 13 जैसे आईफोन मॉडल बिग बिलियन डे सेल 2022 के दौरान दमदार डिस्काउंट पर उपलब्ध होंगे।

Apple ने 7 सितंबर को अपनी लेटेस्ट आईफोन सीरीज 14 का ऐलान किया था। उसके बाद से ही सोशल मीडिया चैनल के जरिए iPhone 13 और iPhone 13 मिनी पर डिस्काउंट को टीज किया गया है।



लैपटॉप

 अगर आप गेमिंग लैपटॉप की तलाश कर रहे हैं तो फ्लिपकार्ट सेल सबसे अच्छा मौका होगा, जिसमें आप 40 प्रतिशत तक बचत कर सकते हैं। वहीं इस सेल के दौरान कई ब्रांड के टीवी और अन्य डिवाइसेज पर छूट पा सकते हैं,

जिसमें ग्राहकों को टीवी पर 80 प्रतिशत तक की छूट मिल सकती है, जिसमें 8,999 रुपये से शुरुआत होगी। वहीं होम अप्लायंसेज, फैन, गीजर और एसी आदि के छूट में खरीद सकते हैं।

अगर आप नया टीवी खरीदने का सोच रहे हैं या नई वॉशिंग मशीन खरीदने की सोच रहे हैं तब भी आपको बंपर छूट मिल सकती है।  

AC पर 55 प्रतिशत तक, Refrigerator पर 60 प्रतिशत तक की छूट आपको मिल सकती है।

खिलौनों, खेल और ब्यूटी से जुड़े उत्पादों पर 60 से 80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट आपको मिल सकता है।

होम और किचन के उत्पादों पर 50 से 80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट आपको मिल सकता है।