Bank Holidays In April 2022: 30 दिन के महीने में 15 दिन बैंक रहेंगे बंद!, जल्द निपटा लें अपने जरूरी काम

 
एक अप्रैल से नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत के साथ ही जाने अप्रैल की छुट्टियों की लिस्ट इस प्रकार है...

Bank Holidays: एक अप्रैल, 2022 से नए वित्त वर्ष (2022-23) की शुरुआत हो गई है. नया फाइनेंशियल ईयर कई लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होता है। वित्तीय वर्ष आज से शुरू हो गया है। शनिवार से हिन्दू नववर्ष भी शूरू हो रहा है। इस बीच अप्रैल में सभी निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक 15 दिनों के लिए बंद रहेंगे। ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई भी काम हो तो आपको जल्द-से-जल्द निपटा लेना चाहिए क्योंकि नए फाइनेंशियल ईयर के पहले महीने में बैंकों में अलग-अलग जोन में 30 दिन में से 15 दिन कामकाज नहीं होगा। 

 

बैंक जाने से पहले चेक करें छुट्टियां (Check before going to the bank)


अगर आपको अप्रैल महीने के शुरुआती दिनों में बैंक से जुड़ा कोई भी काम है तो आप छुट्टियों की लिस्ट पहले ही चेक कर लें। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से बैंक की छुट्टियों की लिस्ट हर महीने जारी की जाती है। इसमें राज्य के हिसाब से अलग-अलग दिन छुट्टी होती है। 

आपको बता दें की रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank India) साल की शुरुआत में ही 12 महीनों की छुट्टी की लिस्ट जारी कर देता है, जिससे कर्मचारियों और ग्राहकों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। 

 

 अप्रैल के महीने में बैंकों की छुट्टियों की सूची (Bank holidays list in the month of April )