बीकानेर एक्सप्रेस की 12 बोगियां पटरी से उतरीं, 3 की मौत

 

घटना गुरुवार को शाम करीब 5:15 बजे की है. बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन की 12 बोगियां पटरी से उतर गई हैं और सवारियों से भरे 4 डिब्बे पूरी तरह से पलट गए हैं. इनमें से एक डिब्बा पानी में भी उतर गया है, जिसमें से फंसे यात्रियों को निकाला जा रहा है.

अब तक कम से कम 40 घायलों को बचाया गया, जिनमें से 24 को जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल और 16 को मोइनागुरी अस्पताल ले जाया गया है.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट करते हुए कहा है कि माननीय प्रधानमंत्री से बात की और बचाव कार्यों के बारे में उन्हें अवगत कराया.

अश्विनी वैष्णव ने पीएम से बात कर दुर्घटना की पूरी जानकारी दी है, उन्होंने कहा कि रेस्क्यू पर सबसे ज़्यादा फोकस है. कल अश्विनी वैष्णव खुद दुर्घटनास्थल पर जाकर मुआयना करेंगे. अभी हादसे के कारणों का पता नही चला है. कमिश्नर सेफ्टी की हाई लेवल जांच टीम गठित की गई है. जिन लोगों की मौत हुई है उनके परिजनों को 5 लाख का मुआवजा दिया जाएगा. गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रुपए और वहीं अन्य घायलों को 25 हजार की मदद दी जाएगी.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रेल हादसे पर दुख जताते हुए कहा है कि मयनागुरी में बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस की दर्दनाक दुर्घटना के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, डीएम/एसपी/आईजी उत्तर बंगाल बचाव और राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं. घायलों को जल्द से जल्द चिकित्सा सुविधा दी जाएगी. राज्य मुख्यालय से स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

 इस बीच रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं। ट्रेन में सवाल लोगों के परिजन- 03612731622, 03564 255190, 050 34666, 0361-273162, 2731622, 2731623 पर फोन कर जानकारी हासिल कर सकते हैं।